Pages

राजधानी के इस थाना परिसर व एसीपी कार्यालय के कूलरों में मिले लार्वा, दी नोटिस

लखनऊ। राजधानी सहित यूपी के कई जिलों में डेंगू के डंक का कहर जारी है। फिरोजाबाद सहित कई जनपदों में लोगों की जान भी जा चुकी है, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं। राजधानी में डेंगू, मलेरिया के साथ ही अन्य मच्छर जनित बीमारियां तेजी से पैर पसार रही है। कूलर, खाली बर्तनों व टायरों आदि में एकत्र पानी में पनप रहे डेंगू के लार्वा गंभीर बीमारियों को न्योता दे रहे है। बावजूद उसके सरकारी महकमों में भी किस कदर लापरवाही बरती जा रही है इसका नजारा गुडंबा थाना परिसर में देखने को मिला।

गुरुवार को वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक प्रशांत वर्मा की देखरेख में जांच करने पहुंची नगर मलेरिया इकाई की टीम को थाना व आवासीय परिसर में लगे कूलरों में डेंगू के लार्वा पनपते मिले। जिस पर टीम ने आवासीय कालोनी के दो मकानों सहित 3 नोटिस देकर पुनः ऐसा मिलने पर सख्त कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी।

वहीं एसीपी हजरतगंज कार्यालय परिसर में लगे कूलर में लार्वा मिलने पर टीम ने नोटिस देकर सचेत भी किया। वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि टीम के सदस्यों ने गुडंबा थाना व एसीपी कार्यालय परिसर में अभियान चलाकर एण्टी लार्वा का छिड़काव भी किया। जिससे मच्छरजनित बीमारियों को फैलने से रोका जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ