Pages

'रफ़्तार रंर्गो का' में नवोदित कलाकारों की प्रतिभा को मिल रहा मंच

हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन पर 3 दिवसीय कला प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

पहले दो दिन प्रशंसकों से मिली अच्छी प्रतिक्रिया

लखनऊ। लखनऊ मेट्रो के हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन पर आयोजित 'आर्टएम्ब्रीओ' नामक कला मंडली की तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी 'रफ़्तार रंर्गो का', यात्रियों एवं कला प्रशंसकों से काफ़ी सराहना बटोर रही है। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने सोमवार को इस कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस दौरान यूपीएमआरसी के परिचालन निदेशक सुशील कुमार, प्रसिद्ध कलाकार श्याम वर्मा एवं यूपीएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे। प्रदर्शनी 8 सितंबर तक चलेगी।

हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन का ख़ूबसूरत कॉनकोर्स तल इन दिनों युवा प्रतिभाओं की सृजनशीलता का गवाह बना हुआ है। चित्रकला की विविध शैलियों में स्वयं को अभिव्यक्त करते नवोदित चित्रकारों की पेंटिग्स यहां प्रदर्शनी के लिए लगाई गई हैं। पहले दो दिन प्रदर्शनी को यात्रियों एवं कला प्रशंसकों से काफ़ी अच्छी प्रतिक्रिया मिली। प्रदर्शनी में भाग लेने वाले कलाकारों ने कला को आम लोगों के बीच लोकप्रिय बनाने और उभरते कलाकारों को मंच प्रदान करने के लिए लखनऊ मेट्रो का आभार व्यक्त किया।  

लखनऊ मेट्रो प्रारंभ से ही कला और साहित्य को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर ऐसी कला प्रदर्शनियों का आयोजन करता रहा है। श्री केशव ने इस अवसर पर युवा कलाकारों से उनकी कलाकृतियों के बारे में विस्तार से चर्चा की और उनके पीछे छिपी प्रेरणा और संदेश से भी अवगत हुए। इस अवसर पर नवोदित कलाकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि, “शहर के उभरते कलाकारों को मंच प्रदान करने के पीछे हमारा उद्देश्य शहर की कला और विरासत को आगे बढ़ाना है। ये पेंटिंग्स हमारे समय को अभिव्यक्त कर रही हैं। हमारी चेतना से जुड़े मूलभूत प्रश्नों और मानवीय संवेदनाओं को इन कलाकारों ने अपने कैनवास पर बखूबी उभारा है। हम इनके सफल भविष्य की कामना करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ