Pages

समाज के निर्माता हैं शिक्षक - पवन सिंह चौहान

लखनऊ। बक्शी का तालाब में स्थित एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में शिक्षक समान समारोह मनाया गया। जिसमे एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान, वाईस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान एवं वाईस चेयरपर्सन सुष्मिता सिंह चौहान सहित एसआर ग्रुप के समस्त शिक्षक गण, स्टाफ मौजूद रहे। चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने कहाकि शिक्षक समाज के निर्माता हैं, और समाज राष्ट्र का दर्पण है। आज हम समाज की जो सभ्य, सु-संस्कृत, सुव्यवस्थित छबि देख पा रहे हैं, उसका पूरा श्रेय शिक्षकों को ही जाता है। हमारी हर उपलब्धि, हर विशेषता का उद्गम स्त्रोत पूज्य गुरूजनों के श्रीचरणों से ही है। इसलिए यह आवश्यक हो जाता है कि हम समाज में अपने गुरूजनों को उचित सम्मान और स्थान देने के लिए वचनबद्ध हों।

उन्होंने कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान दार्शनिक, शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जिन्होंने अपना पूरा जीवन शिक्षा और शिक्षक जगत को समर्पित कर यह संदेश दिया कि शिक्षक ही शिक्षा और संस्कार के माध्यम से समाज और राष्ट्र के उत्थान का एकमात्र साधन हैं। एसआर ग्रुप के वाईस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान ने डॉ. राधाकृष्णन को सादर नमन करते हुए समाज को उनके प्रदर्शित मार्ग पर चलने का आह्वान किया और राज्य के समस्त गुरूजनों को शिक्षक दिवस पर हार्दिक बधाई दी और सभी शिक्षकों को समान मोमेंटो दे कर सम्मान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ