Pages

यूपीएचसी जानकीपुरम : आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 117 ने कराई जांच, 207 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

लखनऊ। राजधानी के सभी नगरीय व ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जानकीपुरम में रविवार को लगे मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में भीड़ उमड़ी और 117 मरीजों ने जांच करवाई। जिसमें 33 पुरुष, 66 महिला, 12 बीपी मरीज, 14 डायबिटीज मरीज व 6 गर्भवती महिलाएं शामिल थी। 

यूपीएचसी प्रभारी डा. नीरज सिंह ने बताया कि सभी की निःशुल्क जांच की गई और दवाई भी वितरित की गई। 

207 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

मेले में 207 लोगों को कोविशिल्ड की डोज भी लगाई गई। जिसमें 57 पुरुषों व 65 महिलाओं ने पहली डोज और 37 पुरुषों व 48 महिलाओं ने दूसरी डोज लगवाई। 

इस मौके पर एएनएम दीपिका देवी, पूनम कनौजिया, निशा चौहान, चंदा गुप्ता, रीमा यादव, स्टाफ नर्स सुशीला यादव, सरिता, एलटी अमन पाल, संतोष, फार्मासिस्ट सचिन कुमार पांडेय, WA ज्योति कनौजिया, SC किरण वर्मा, मुख्यसेविका पुष्पलता, इफ्फत बानो, आंगनबाड़ी कार्यकत्री रश्मि श्रीवास्तव, दीपा कनौजिया, किरण मिश्रा, संगीता वर्मा, मनोज, गीता देवी, ममता सिंह, सरोजनी यादव, अर्चना चौधरी, रेणुका भी मौजूद रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ