Pages

छत्तीसगढ़ में लखीमपुर खीरी जैसी घटना, लोगों को कुचलते हुए चली गयी, एक की मौत

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में लखीमपुर खीरी जैसी घटना से दिल दहल गया। दुर्गा विसर्जन करने जा रहे लोगों को तेज रफ्तार से आ रही कार कुचलते हुए चली गयी। इस दौरान एक की मौत हो गई और कई के घायल होने की खबर है। मरने वाले युवक की पहचान गौरव अग्रवाल के नाम से हुई है। इस दुर्घटना में 15 लोग घायल हो गए हैं। 


हृदयविदारक इस दुर्घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी। आक्रोशित लोगों ने गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद पूरे शहर में आक्रोश है। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें कार लोगों को पीछे से आकर कुचलते हुए साफ दिख रही है। इसके बाद घटनास्थल पर भगदड़ जैसी स्थिति मच गई। लोग इधर-उधर भागते हुए नजर आए. कई लोग जमीन पर पड़े भी दिखाई दे रहे हैं। 


वीडियो साभार : एनआई 

जानकारी के अनुसार, मूर्ति विसर्जन के दौरान तेज रफ्तार से गाड़ी जुलूस में चल रहे लोगों की तरफ पीछे से अचानक आ गई। जशपुर के एसपी विजय अग्रवाल ने घटना में एक की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में 15 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें से दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। एक्स-रे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर की घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि जशपुर की घटना बहुत दुखद और हृदयविदारक है. दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रथमदृष्टया दोषी दिख रहे पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है. जांच के आदेश दिए गए हैं। कोई भी बख्शा नहीं जाएगा. सबके साथ न्याय होगा। ईश्वर दिवंगतजनों की आत्मा को शांति दे। 

बघेल सरकार पर सवाल 

इस घटना को लेकर बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने दुर्घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि छत्तीसगढ़ के जशपुर में हिंदू धार्मिक जुलूस के ऊपर से तेज रफ्तार गाड़ी चढ़ गई। हिंदुओं पर सांप्रदायिक प्रोफाइलिंग और हमले का यह दूसरा ऐसा उदाहरण है, जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गांधी भाई-बहनों (राहुल और प्रियंका गांधी) को यूपी में राजनीतिक आधार ढूंढने के लिए मदद करने में व्यस्त हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ