Pages

मेधज टेक्नोकांसेप्ट के अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया रक्तदान

लखनऊ। पॉवर, वाटर, आईटी व सड़क निर्माण की सलाहकार कंपनी मेधज टेक्नोकांसेप्ट प्रा.लि. के सीएमडी डॉ. समीर त्रिपाठी के नेतृत्व में मंगलवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कानपुर रोड स्थित कंपनी के मुख्यालय में आयोजित शिविर में अधिकारियों व कर्मचारियों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ डॉ. समीर त्रिपाठी ने स्वयं रक्तदान करके किया। इस अवसर पर उनकी माता व कंपनी की डायरेक्टर रेखा त्रिपाठी व पुत्री हर्षा त्रिपाठी की गरिमामय उपस्थिति रही। 

डॉ. समीर त्रिपाठी ने कहा कि तमाम लोग रक्त के अभाव में अपना जीवन खो देते हैं ऐसे में हमारी यह मानवीय व सामाजिक जिम्मेदारी है कि सभी स्वस्थ व्यक्ति समय-समय पर चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार रक्तदान करते रहें, ताकि रक्त के अभाव में बहुमूल्य मानवीय जीवन असमय ही समाप्त न हो जाये। रक्तदान शिविर में संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (SGPGI) की टीम मौजूद रही। जिसमें डॉ. बृजेश, डॉ. पल्लवी, डॉ. अनुपम, टेक्निशियन तोयज यादव, पंकज सैनी शामिल थे। ब्लड कलेक्शन के लिए SGPGI की ब्लड कलेक्शन वैन भी थी। शिविर में लगभग 50 लोगों ने रक्तदान किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ