Pages

समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ ने जरूरतमंदों को वितरित किये गर्म कपड़े, राशन

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ लखनऊ महानगर द्वारा नववर्ष की पूर्व संध्या पर समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से जरूरतमंदों को गर्म कपड़े, राशन, कम्बल, सैनेटरी पैड आदि वितरित किया गया। आंचलिक विज्ञान नगरी के सामने वाली गली में (रेलने लाइन के किनारे झुग्गी झोपड़ी बस्ती) कपूरथला में आयोजित कार्यक्रम में माँ गायत्री जनसेवा संस्थान, नीशू वेलफेयर फाउण्डेशन, बैदेही वेलफेयर फाउण्डेशन, मानवाधिकार सुरक्षा परिषद, द हुनर फाउण्डेशन, किरन फाउण्डेशन, सिटीजन डेवलपमेंट फाउण्डेशन , आशा वेलफेयर फाउण्डेशन, दया करुणा फाउण्डेशन, शिवदेवी एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी, विद्यानृत्यं फाउण्डेशन, रत्नगिरी सेवा संस्थान, टीम फूड, द फोन स्टोर, गुंजन यशस्वी वेलफेयर फाउण्डेशन, संकल्प सेवा का, क्षत्रिय क्षत्राणी सेवा समिति, द मदर्स वेलफेयर फाउण्डेशन, एक परिवर्तन फाउण्डेशन, श्री कृष्णा फाउण्डेशन आदि का विशेष सहयोग रहा।

ये सभी समाजसेवी संस्थायें समय समय पर अपना सहयोग जरूरतमंदो को प्रदान करती रहती हैं। कार्यक्रम का नेतृत्व मुकेश मिश्रा (क्षेत्रीय संयोजक भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ एवं नगर संयोजक भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ अरूण प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सह संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ भाजपा संतोष श्रीवास्तव उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम में विशेष रूप से नगर सह संयोजक गुंजन वर्मा, रूबीराज सिन्हा, पीयुष कुमार दुबे, मनोज सिंह चौहान, अनीता वर्मा, शालिनी सिंह, विशाल श्रीवास्तव, ज्ञान तिवारी, सोनी वर्मा, दीप्ति जेटली, मोहित सिंह चौहान, मानसी प्रीत जैसी, सचिन श्रीवास्तव, नीरज कश्यप, पवन कुमार सोनी, विद्या भूषण सोनी, हेमा पाण्डेय, संदीप शुक्ला, रोहित सिंह, अभिनव गुप्ता, सीमा राय, एंजल प्रवीन, आयुष पाण्डेय, शिखर कुमार, विजय गुप्ता, रेखा सिंह, मयंक दिवाकर, राहुल आदि का विशेष सहयोग रहा। वितरण कार्यक्रम का कुशल संयोजन डॉ. नितिका सिंह गौर ने किया। नगर संयोजक अरूण प्रताप सिंह ने बताया कि समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचना भाजपा का लक्ष्य है ये वितरण जरुरतमंदो के लिए चलता रहेगा। भाजपा नगर सह संयोजक गुंजन वर्मा व रूबीराज सिन्हा ने सभी समाजसेवियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समापन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ