Pages

बाल निकुंज : बैडमिण्टन टूनार्मेण्ट में पल्टन छावनी शाखा ने लहराया जीत का परचम

लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज में चल रहे अन्तरशाखीय बैडमिण्टन टूनार्मेण्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी की टीम ने शुरुआत से ही दबदबा कायम रखा और जीत का परचम लहराया। टूर्नामेंट में सभी शाखाओं के जूनियर ए टीमों के मध्य कड़ा संघर्ष देखने को मिला। बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी शाखा के ग्राउंड में लीग मैचों के उपरान्त सेमीफाइनल के लिए बाल निकुंज विद्यालय डे बोर्डिंग, बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी, बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी बेलीगारद और बाल निकुंज इंटर कालेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग अपना स्थान बनाने में सफल रहीं। 

पहला सेमीफाइनल मैच बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी और बाल निकुंज इंटर कालेज गर्ल्स विंग के बीच खेला गया। जिसमें पलटन छावनी शाखा ने गर्ल्स विंग के 9 अंकों के मुकाबले 21 अंक बनाकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच मेें बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी बेलीगारद और बाल निकुंज विद्यालय डे-बोर्डिंग के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। जिसमें डे-बोर्डिंग की टीम ने बेलीगारद के 12 अंकों के मुकाबले 21 अंक बनाकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

फाइनल में पहुंची पलटन छावनी और डे-बोर्डिंग की टीमों के बीच जोरदार मुकाबला शुरू हुआ। प्रथम हाफ में दोनों टीमें 5-5 अंकों से बराबरी पर थीं। लेकिन उसके बाद पलटन छावनी शाखा ने बढ़त बनायी और बुलन्द हौसले के साथ आगे बढ़ती रही। पलटन छावनी की टीम ने डे-बोर्डिंग के 8 अंकों के मुकाबले 21 अंक बनाकर जूनियर ग्रुप टीम ए में जीत का परचम लहराया। पल्टन छावनी के विजयी खिलाड़ी मो. फैज और अनय सिंह की जोड़ी ने बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी का नाम रोशन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ