Pages

बाल निकुंज : मनमोहक प्रस्तुति से नन्हें-मुन्नों ने मोहा मन, स्वादिष्ट व्यंजनों का उठाया लुत्फ

लखनऊ। सांस्कृतिक मंच पर मनमोहक प्रस्तुति से नन्हें-मुन्नों ने सभी को मंत्रमुग्ध किया तो बच्चों संग अभिभावकों ने स्टॉलों पर लगे पानी के बताशे, छोले भटूरे सहित अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। मौका था रविवार को बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी शाखा में आयोजित बाल मेले का। विद्यालय प्रांगण में आयोजित मेले का शुभारम्भ कॉलेज के एमडी एचएन जायसवाल ने फीता काटकर किया। 

मेले में एक तरफ स्टूडेंट्स ने विभिन्न प्रकार के खेलो संग खानपान के स्टॉल लगाए तो दूसरी तरफ प्री प्राइमरी के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से धमाल मचाया। "पापा मेरे पापा...", "लकड़ी की काठी, काठी का घोड़ा..." सहित कई गीतों पर मनमोहक नृत्य से नन्हें मुन्नों ने सभी का मन मोहा। वहीं टेबल, कुर्सी, फूल, गाय, पेन इत्यादि के बारे में बच्चों ने जानकारी दी। टीचर्स व अभिभावकों ने करतल ध्वनि से बच्चों का उत्साहवर्धन किया। 

बच्चों संग अभिभावकों ने छोले-भटूरे, पानी-पूड़ी, रसगुल्ले, दही जलेबी, भेलपूडी, दही बड़े, चाय, कॉफी और गरमागरम पकौड़े का स्वाद चखा। कक्षा-11 के विद्यार्थियो द्वारा छोले-भटूरे और दही-बड़े का निःशुल्क वितरण भी किया जा रहा था। एमडी एचएन जायसवाल, प्रिंसिपल रश्मि शुक्ला सहित टीचर्स ने स्टॉलों पर भ्रमण कर व्यंजनों का स्वाद चखा और स्टूडेंट्स का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम का समापन कॉलेज की प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला के आशीर्वचनों से हुआ। इस अवसर पर बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज के कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा और उपप्रधानाचार्य शैलेन्द्र सिंह सहित समस्त टीचर्स, अभिभावकगण और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ