Pages

बाल निकुंज में अन्तरशाखीय बैडमिण्टन टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज

लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज लखनऊ में बुधवार को बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी शाखा के ग्राउण्ड में शुरू हुए अन्तरशाखीय बैडमिण्टन टूर्नामेंट का आगाज प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने फीता काटकर किया। टूर्नामेंट में सभी शाखाओं से 2-2 टीमों में चयनित खिलाड़ियों को अभ्यास लीग मैच में अपना कौशल दिखाने का अवसर मिला। 

पहला मैच बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी बेलीगारद और बाल निकुंज इंटर कालेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग के मध्य खेला गया। जिसमें गर्ल्स विंग ने 6 अंक के मुकाबले 21 अंकों से बेलीगारद को पराजित किया। दूसरे मैच में बाल निकुंज इंटर कालेज मोहिबुल्लापुर ब्वायज विंग ने बाल निकुंज विद्यालय डे-बोर्डिंग शाखा को 12 अंकों के मुकाबले 21 अंकों से पराजित किया। वहीं तीसरे मैच में बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी बेलीगारद शाखा ने बाल निकुंज इंटर कालेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग को 18 के मुकाबले 21 अंकों से पराजित किया।

वहीं अंत में बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी बेलीगारद और बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी शाखा के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें पल्टन छावनी शाखा ने बेलीगारद शाखा के 11 अंकों के मुकाबले 21 अंक प्राप्त कर अपना हौसला बुलन्द रखा और बेलीगारद को पराजित कर जीत दर्ज की। सभी प्रतिभागियों ने पूरे दम-खम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

9 दिसंबर को लीग मैच के आधार पर सेमीफाइनल के लिए टीमों का चयन होगा। इस अवसर पर बेलीगारद शाखा स्पोटर्स इंचार्ज महिमा पाण्डिया, पलटन छावनी शाखा से विकास यादव, मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग से मंजरी और ब्वायज विंग से सौरभ चतुर्वेदी बच्चों को प्रशिक्षित करने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ