Pages

प्रो. मनीष कुमार वर्मा बने अखिल भारतीय समाजशास्त्र परिषद के सचिव

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ के समाजशास्त्र विभाग के प्रोफेसर मनीष कुमार वर्मा का चुनाव आगामी दो वर्षों (2022-23) के लिए भारतीय समाजशास्त्र परिषद के सचिव पद पर हुआ है। सचिव पद पर प्रोफेसर मनीष कुमार वर्मा का चयन होने पर समाजशास्त्र विभाग के शिक्षकों ने शुभकामनाएं दी। समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जया श्रीवास्तव ने बताया कि अबेडकर विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि समाजशास्त्र विभाग के पास यह उपलब्धि उसकी स्थापना के 13 वर्षों में आई है।

वर्ष 2021 भारतीय समाजशास्त्र के लिए एक शताब्दी वर्ष भी है। बताते चले कि भारतीय समाजशास्त्र परिषद की स्थापना 1952 में बम्बई विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में प्रोफेसर जी.एस. घुर्ये के नेतृत्व में की गई थी। भारतीय समाजशास्त्र परिषद के लाइफ टाइम सदस्यों की संख्या 5200 सदस्य है। वहीं 2000 ओर्डिनरी सदस्य है। 7 संस्थागत सदस्य और 13 की संस्थागत सबद्धता है। इसके साथ ही भारतीय समाजशास्त्र परिषद की (रीजनल एसोशिएशन्स) क्षेत्रीय परिषदे भी है अखिल भारतीय समाजशास्त्र परिषद भारतीय समाजशास्त्रीयों का एक व्यावसायिक अकादमिक संगठन है। जिसका काम समाजशास्त्रीय विमर्शों को आगे बढ़ाना एवं अखिल भारतीय स्तर पर वार्षिक सम्मेलनों का आयोजन करना होता हो। इसके अलावा भारतीय समाजशास्त्रीयों के इस व्यावसायिक अकादमिक संगठन द्वारा सोशियोलोजिकल बुलेटिन भारतीय समाजशास्त्र समीक्षा, कंट्रीब्यूशन टू इंडियन सोशियोलोजी पत्रिकाओं को भी प्रकाशित किया जाता है।

भारतीय समाजशास्त्र परिषद् के सचिव पद का यह चुनाव अखिल भारतीय स्तर पर परिषद् के लाइफ टाइम सदस्यों द्वारा किया जाता है। भारतीय समाजशास्त्र परिषद हर दो वर्ष में परिषद की अकादमिक गतिविधियों को संचालित करने के लिए अध्यक्ष, सचिव एवं पांच प्रबंध समिति सदस्यों का चुनाव करती है। इस चुनाव में जम्मू कश्मीर विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र की प्रोफेसर आभा चौहान परिषद् की अध्यक्ष एवं मनीष कुमार वर्मा सचिव चुने गए हैं। इस चुनाव में सचिव पद पर प्रोफ़ेसर मनीष कुमार वर्मा को सर्वाधिक 878 मत प्राप्त हुए।

विभाग द्वारा आयोजित स्वागत अवसर पर प्रोफेसर वर्मा ने कहा कि उनका यह प्रयास रहेगा कि भारतीय समाजशास्त्र परिषद की अकादमिक गतिविधियों को और अधिक विस्तारित किया जाए एवं इसकी पहुच को समाजशास्त्रीय बिरादरी तक आसान बनाते हुए परिषद् की सांगठनिक संरचना को और अधिक पारदर्शी बनाया जाए।

प्रोफेसर मनीष कुमार वर्मा के भारतीय समाजशास्त्र परिषद के सचिव पद पर मनोनयन से समाजशास्त्र विभाग के प्रोफेसर कामेश्वर चौधरी, प्रोफेसर बी.ची मलिक, प्रोफेसर बी.एन. दुबे, डॉ. ब्रजेश कुमार, डॉ. अजय कुमार एवं शोध छात्रों में हर्ष रहा साथ ही सभी ने प्रोफेसर मनीष कुमार वर्मा को शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ