Pages

बाल निकुंज : भजनों संग भक्तिमय माहौल में किया नूतन वर्ष का आगाज

लखनऊ। एक ओर जहां राजधानीवासियों ने धूमधड़ाके के साथ नववर्ष का स्वागत किया वहीं बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज ने सनातन परंपरा को अपनाते हुए भजनों के साथ नूतन वर्ष की शुरुआत की। कालेज की समस्त शाखाओं में प्रधानाचार्यों, इंचार्जेज एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थित में शाखा स्तर पर कार्यक्रम हुए। वहीं मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग के आॅडिटोरियम में समस्त शाखाओं के टीचर्स एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का स्वागत कालेज प्रबंधन द्वारा किया गया। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आयोजित माता की चौकी में प्रत्येक शाखा से स्टूडेंट्स की 4-4 टीमों ने अपने-अपने भजन प्रस्तुत किये। 

बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी से शिवम, देवांश, ऐश, संकल्प, विकास व सार्थक की टीम द्वारा ‘कहत सुनत आवें अँखियों में राम जी’ भजन पर प्रस्तुति पर सभी श्रोता मुग्ध होकर झूम उठे। वहीं दूसरी तरफ बाल निकुंज इण्टर कालेज ब्वायज विंग के आर्यन गुप्ता, आयुष, अरबाज व कृष्णा की टीम द्वारा  सर को झुका दो शेरावाली को मना लो व मधुरम मधुरम वंदन मधुरम भजन पर श्रोतागण मगन हो उठे। आयुष शर्मा, आदित्य अवस्थी, अंश मिश्रा के हे महावीर करो कल्याण भजन पर सब भावुक हो गये। 

बाल निकुंज इण्टर कालेज गर्ल्स विंग से प्रियांषी, कृति, नैनशी और मानसी ग्रुप ने ऐसी सुबह न आये आये न ऐसी शाम, जिस दिन जुबां पे मेरे आये न  शिव का नाम सहित कई भजनों से पूरी महफिल सजा दी। इसके बाद माँ सरस्वती व हनुमान जी की  आरती व वंदना ने सबमें जोश भर दिया।

नूतन वर्ष के इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद डाॅ. के.पी. त्रिपाठी (अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ), प्रबंध  निदेशक एच.एन. जायसवाल ने सभी टीचर्स व शिक्षेणत्तर कर्मचारियों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।

सभी ने एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। कालेज के प्रबंध निदेशक एच.एन. जायसवाल ने कहाकि नववर्ष में नवीन ऊर्जा के साथ अपने कार्यों एवं दायित्वों का निवर्हन कर समाज में समय-समय पर उत्पन्न होने वाली समस्याओं का निराकरण करने की क्षमता विकसित कर ऊर्जापूर्ण तरीके से कार्य करने की माता के आशीर्वाद के आकांक्षी हैं। हम अपने बच्चों में आधुनिक शिक्षा व नयी शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षित कर प्रतियोगी परीक्षाओं के योग्य प्रतिभा का निर्माण करने में सक्षम हों। 

इस अवसर पर वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक प्रशांत वर्मा, कालेज की प्रबंधिका श्रीमती पुष्पा जायसवाल, सह प्रबंध निदेशिका अलका जायसवाल, कालेज कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा सहित समस्त शाखाओं के प्रिंसिपल, इंचार्जेज, शिक्षक-शिक्षिकाओं व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ