Pages

इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के जनक डॉ. काउंट मैटी का मनाया जन्मदिन

लखनऊ। इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ. काउंट सीजर मैटी का जन्मदिवस मंगलवार को इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक चिकित्सकों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। कुर्सी रोड स्थित आरोग्य इलेक्ट्रो होम्यो एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर चिकित्सकों ने डॉ. मैटी के के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया। 


जन्मदिवस समारोह में डॉ. अरूण श्रीवास्तव, डॉ. श्याम सिंह, डॉ. संजीव मौर्य, डॉ. अशोक, डॉ. आर एच वर्मा ने इलेक्ट्रोहोम्योपैथी को लेकर अपने विचार रखे। डॉ. काउंट सीजर मैटी से जुडेÞ संस्मरणों को याद किया। 


कार्यक्रम के आयोजक ने बताया कि 11 जनवरी सन 1809 को इटली में जन्मे डॉ.काउंट सीजर मेटी ने वर्ष 1865 में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का अविष्कार किया था। डॉ. मैटी ने रक्त व लिम्फ के दूषित होने को बीमारी उत्पत्ति का कारण मानते हुये 114 पौधों से 38 दवाओं का निर्माण किया गया। बताया कि इलेक्ट्रोपैथी की औषधियां वनस्पति से निर्मित है जो पूरी तरह से पौधों पर आधारित होने के कारण हानिकारक नहीं है। पेड़ पौधों से बनी औषधियां लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है। डॉ. अरूण श्रीवास्तव ने बताया कि इस पैथी के उपचार से जटिल मरीजों को भी फायदा हो रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ