Pages

इस राज्य के मुख्यमंत्री कोरोना से संक्रमित, बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी चपेट में

लखनऊ। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। केजरीवाल ने संपर्क में आने वाले लोगों से अपील की है कि खुद को आइसोलेट कर लें और टेस्ट करवाएं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हल्के लक्षण हैं। घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को अलग करें और अपना टेस्ट करवाएं।'

अरविंद केजरीवाल पंजाब, लखनऊ में रैली कर चुके हैं। कईं बैठकों में शामिल हो चुके हैं। पिछले पांच दिनों में अरविंद केजरीवाल तीन जनवरी को देहरादून में जनसभा की। दो जनवरी को लखनऊ रैली की। एक जनवरी को अमृतसर, राम तीर्थ मंदिर पहुंचे। 31 दिसंबर को पंजाब के पटियाला में शांति मार्च में शामिल हुए। 30 दिसंबर को चंडीगढ़ में विजय यात्रा का हिस्सा थे। 

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के 'ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान' के अंतर्गत लगातार दो दिन संक्रमण दर पांच फीसदी से अधिक रहने पर 'रेड अलर्ट' की स्थिति बन जाएगी, जिसके तहत कर्फ्यू लागू होने साथ ही अधिकतर आर्थिक गतिविधियां भी रोक दी जाएंगी। 

बीते कुछ दिनों में पांच बड़े अस्पतालों में कई डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सफदरजंग अस्पताल में 23, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में 15, आरएमएल में 11, एम्स के ट्रामा सेंटर में छह और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के चार रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। इन पांचों को मिलाकर दिल्ली में करीब 59 डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि इन अस्पतालों में करीब 80 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारियों की रिपोर्ट आना बाकी है।  



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ