Pages

गुलाला घाट सौन्दर्यीकरण, 15वें वित्त से होने वाले निर्माण कार्यों का हुआ शिलान्यास

लखनऊ। नववर्ष के प्रथम दिवस पर लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र में चौक स्थित गुलाला घाट सौन्दर्यीकरण का कार्य प्रारंभ हो गया। क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा ने शनिवार को सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया। विधायक डा. नीरज बोरा ने बताया कि लगभग 1 करोड़ 90 लाख की लागत से गुलाला घाट का सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सौंदर्यीकरण में बाउंड्री वॉल, टिन शेड, फव्वारा, नाली एवं फुटपाथ का कार्य शामिल है। इसके अलावा पुरुष एवं महिलाओं के लिए बाथरूम भी बनाया जाएगा। आगंतुकों के लिए पानी की उचित व्यवस्था की जाएगी।

इसके उपरांत पुरनिया स्थित विधायक कार्यालय के समीप स्थित पार्क में आयोजित कार्यक्रम में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत स्वीकृत नगर निगम की सड़कों के सुधार कार्य का शिलान्यास, लोकार्पण महापौर संयुक्ता भाटिया एवं विधायक डा. नीरज बोरा ने किया। महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि पिछले 4 वर्षों में ही 2400 करोड़ के विकास कार्य लखनऊ की जनता को समर्पित किया। विकास की प्रक्रिया कभी खत्म नहीं होगी। यह निरंतर चलती रहेगी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जो सपना था वह अब साकार हो रहा है। उत्तर प्रदेश में लखनऊ पहला ऐसा शहर है जो प्रगति के पथ पर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी।

विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि विधानसभा के अंदर लोकार्पण और शिलान्यास की बारिश हो रही है। करोड़ो रुपए के विकास कार्य संपन्न हो रहे हैं। कोरोना काल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरीके से कार्य किया है वह सराहनीय है। 

इस मौके पर पार्षद प्रदीप शुक्ला, रुपाली गुप्ता, राघवराम तिवारी, अमित मौर्या, कुमकुम रावत, पूर्व पार्षद बृज किशोर पाण्डेय, पार्षद प्रतिनिधि दीपक मिश्रा, मंडल अध्यक्ष रामशरण सिंह, लवकुश द्विवेदी सहित पार्टी कार्यकर्ता नगर निगम के अधिकारी, स्थानीय लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ