Pages

अभी कहीं नहीं गया, आपके आस-पास घूम रहा तेंदुआ !

लखनऊ। यूपी में जहां विधानसभा चुनावों की सरगर्मियां बढ़ रही हैं, वहीं, प्रदेश के चार जिलों में तेंदुओं के आंतक से लोग दहशत में हैं। ये चार जिले हैं- लखनऊ, हरदोई, बाराबंकी और सीतापुर। खास बात यह है कि तीन सप्ताह से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन वन विभाग की टीम को तीनों जिलों में एक भी तेंदुआ पकड़ में नहीं आ सका है। 

लखनऊ के गुडंबा, कल्याणपुर व जानकीपुरम में पांच दिन से तेंदुए ने दहशत मचा रखी थी। वन विभाग की लगातार काबिंग के बाद भी उसे पकड़ा नहीं जा सका। हालात यह हैं कि आज भी यहां की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है। लोगों ने तब राहत की सांस ली थी जब यह बताया गया कि यहां आतंक का पर्याय बना तेंदुआ कुर्सी रोड से निंदूरा होते हुए इंटौजा होकर अटरिया के इलाकों में पहुंच गया है। लेकिन...

इस बीच साल 2021 के जाते-जाते तेंदुए के खौफ से फिर लखनऊ के लोग दहशत में आ गये हैं। यहां लखनऊ के टेढ़ी पुलिया के नये पुल के पास स्थित एक निजी अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ देखा गया है। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक अस्पताल के कैमरे में साफ नजर आ रहा है कि 31 दिसंबर 2021 की देर रात यानी 01 जनवरी 2022 करीब 3:25 बजे तेंदुआ अस्पताल के गेट के पास गुजर रहा है। अगले दिन इसकी सूचना क्षेत्रीय वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच की। हालांकि उनकी ओर से भी कैमरे में दिख रहे जानवर की तस्दीक पूरी तरह से तेंदुए के रूप में नहीं की गई है। 

इस घटना को फिलहाल तीन दिन हो चुके हैं अब यहां से तेंदुआ कहां गया, किसी को कुछ नहीं मालूम? हर किसी के मन में यही सवाल घूम रहा है क्या तेंदुआ कल्याणपुर, जानकीपुरम, गुडंबा के इलाकों में ही घूम रहा है, या फिर कई तेंदुए यहां आ गये हैं? अथवा बाहर गया तेंदुआ वापस लौट आया है। हालांकि इन सब सवालों के जवाब वन विभाग के अधिकारियों के पास भी नहीं हैं। जानकीपुरम में दिखे जानवर के तेंदुए होने की पुष्टि अभी नहीं की गई है। वन विभाग के अधिकारी मों मोहसिन सिद्दीकी ने बताया कि अस्पताल के कैमरे में कोई जानवर दिख रहा है लेकिन उसकी पुष्टि तेंदुए के रूप में अभी नही कर सकते हैं लेकिन जंगली जानवर मानते इलाके में टीम लगायी गयी हैं फिलहाल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

उधर, छतों पर कूदने वाले तेंदुए का वीडियो वायरल होने के बाद इंदिरा नगर के लोग आज भी डरे हुये हैं। हालांकि वह वीडियो जयपुर का और पुराना बताया गया है। इसके बाद भी लखनऊ का तेंदुआ पकड़े न जाने से लोगों के दिमाग में बस गया है। 

लोग समझे तेंदुआ, जांच में सामने आई जंगली बिल्ली 

हरदोई के बिलग्राम कस्बे के चांदपुर गांव के पास रहने वाले कमलेश कुशवाहा के मकान में एक जंगली जानवर घुस आया। कमलेश की पत्नी घबड़ाकर चिल्लाने लगीं, तब तक जंगली जानवर भाग हो गया। आस पास के लोग इकठ्ठा हुये और जंगली जानवर को तेंदुआ बताने लगे। वन विभाग से रेंजर ओमप्रकाश मौके ने पड़ताल की तो सीसी कैमरा में जंगली बिल्ली निकली। 

कोठी के मचपुरा गांव में तेंदुआ का जोड़ा दिखने पर हलचल है। हालांकि यहां अफवाह नहीं सच में तेंदुआ ही बताया गया। मिट्टी पर मिले पग चिन्ह से वन विभाग ने भी तेंदुआ के पुष्टि की है। ग्रामीणों को सर्तक व जागरूक किया जा रहा है। उसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को लगा दिया गया है। 

बाराबंकी के निंदूरा से खबर आ रही है कि यहां घुंघटेर के पीरनगर गांव में सोमवार सुबह खेतों के पास जंगल में किसी पशु की चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। देखा गया कि नील गाय व उसके बच्चें के पीछे तेंदुआ दौड़ रहा था। ग्रामीणों ने तेंदुए को लाठी-डंडों से दौड़ाया, वह जंगल में भाग गया। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की जांच में सामने आया कि पगचिन्ह तेंदुए के नहीं है। जबकि घायल नीलगाय के बच्चे के शरीर पर निशान खेतों में लगे ब्लेड तार के हैं।

कांबिग के दौरान तेंदुआ के पग चिह्न को भी तलाश किया गया और उन्हीं के सहारे तेंदुआ को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। तेंदुआ की तलाश लगातार जारी है। दुधवा की टीम के साथ वन विभाग की टीम ने गोमती के किनारे व आसपास के गांवों में कांबिग की, पर टीम को तेंदुआ कहीं नजर नहीं आया। फिलहाल टीम ने आसपास के ग्रामीणों को सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ