Pages

मेयर पॉजिटिव, यूपी में ओमीक्रोन के 18 नये मामले, लखनऊ में आज इतने हुये संक्रमित

लखनऊ। दिल्ली, महाराष्ट्र और मुंबई के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या ने रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच यूपी में ओमिक्रोन के 18 मामले सामने आये हैं जबकि कोरोना के 992 नये मामलों की पुष्टि हुई है। इससे सरकार, शासन और स्वास्थ्य महकमे में हडकंप मचा है। 

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सोमवार को कोरोना के एक लाख 66,353 सैंपल की जांच की गई। जिसमें से 992 नए केस सामने आए हैं। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 3,173 हो गई है। इसके साथ ही प्रदेश में ओमिक्रोन के 18 नए मामले मिले। इससे पहले प्रदेश में यह संख्या आठ थी जो अब 26 हो गई है। 

राजधानी लखनऊ में मंगलवार को इस साल की सबसे बड़ी संख्या संक्रमितों की सामने आयी है। 150 मरीज कोरोना पॉजिटिव हुये हैं इनमें 60 महिलाएं और आठ बच्चे शामिल हैं। बाहर से आने 46 यात्री संक्रमण मिला है। दिल्ली, राजस्थान, मुम्बई समेत छह राज्यों के यात्री हैं। इनके संपर्क वाले लोगों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। 

मेदांता अस्पताल के एक डॉक्टर और 19 कर्मचारियों समेत 23 स्वास्थ्यकर्मियों में संक्रमण पाया गया है। अब तक 36 स्वास्थ्य कर्मचारी पॉजिटिव हो चुके हैं। मंगलवार को 15 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है अब 486 सक्रिय मरीज बचे हैं। 

यहां मिले सबसे ज्यादा मरीज

चिनहट में 25, सिल्वर जुबिली में 23, अलीगंज में 19, सरोजनीनगर में 16, रेडक्रास में 15, इंदिरा नगर में 09, आलमबाग में 06, एनके रोड में 04 और अन्य 33

आगरा के मेयर पॉजिटिव

आगरा में मंगलवार को 23 नए कोरोना मामले आए हैं। आगरा के मेयर नवीन जैन भी संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। मेयर नवीन जैन की तबियत दो दिन से खराब थी। इसके बाद उन्होंने अपना कोविड टेस्ट कराया। बुधवार को मेयर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, दक्षिण विधानसभा से भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय में भी कोविड के लक्षण हैं। उन्हें गले में खराश, जुखाम और हल्की खांसी की शिकायत बनी हुई है।

बाजारों में भीड़, बिना मास्क के मिल रहा सामान

लगातार कोरोना के मामले बढ़ने पर भी कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है। बाजारों में भीड़ में कोई कमी नहीं आ रही है। लोग बिना मास्क के बेपरवाह घूम रहे हैं। दुकानदार भी मास्क नहीं लगा रहे हैं। बिना मास्क ग्राहकों को सामान दिया जा रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ