Pages

एनपीटीईएल : आईईटी को मिला प्रदेश में तीसरा और देश में 27वाँ स्थान

लखनऊ। एकेटीयू के घटक संस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने एनपीटीईएल की रैंकिंग में प्रदेश में तीसरा और देश में 27 वाँ स्थान प्राप्त किया है। आईईटी को एनपीटीईएल की रैंकिंग में डबल ए स्कोर मिला है। निदेशक प्रो. विनीत कंसल ने बताया कि संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा एनपीटीईएल प्लेटफार्म पर विभिन्न सर्टिफिकेशन कोर्सेस किए जा रहे हैं। साथ ही बेहतर ग्रेड भी प्राप्त किये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि संस्थान के विद्यार्थियो के कौशल एवं उद्यमिता विकास के लिए एनपीटीईएल पर उपलब्ध कोर्सेस को करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। यह रैंकिंग संस्थान के विद्यार्थियों के द्वारा एनपीटीईएल कोर्सेस में प्रतिभाग कर अच्छी परफार्मेंस के आधार पर जारी की जाती है। प्रो. कंसल ने बताया कि हाल ही में संस्थान को यूजीसी से ऑटोनॉमी प्राप्त हुई है। विद्यार्थियों के उद्यमिता विकास के लिए संस्थान प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ