Pages

लखनऊ में इतने केस, मौत : शिक्षण संस्थान में मरीज मिलने पर परीक्षाएं स्थगित

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय व आईईटी के बाद ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। मीडिया प्रभारी डा. तनु डंग ने बताया कि जांच में 4 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। जिसके पश्चात विश्वविद्यालय की आगामी प्रस्तावित परीक्षाओं को कोविड महामारी की वर्तमान स्थिति के दृष्टिगत स्थगित कर दिया गया है। 

लखनऊ में शनिवार को सबसे ज्यादा 2769 नए केस मिले हैं। चार महीने बाद एक मौत भी हुई। 

 शासन के निर्देशों का अनुपालन करते हुए ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में 20 जनवरी से प्रायोगिक परीक्षाएं एवं 27 जनवरी से सेमेस्टर परीक्षाएं प्रस्तावित की गई थी। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सुरक्षा बनाए रखने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा COVID जाँच शिविर भी लगाया जा रहा है। जिसमें होस्टल के चार विद्यार्थी कोविड पॉज़िटिव पाए गए। इसी क्रम में विद्यार्थियों ने शनिवार को विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक को ऑफ़लाइन परीक्षाएं न कराए जाने के संदर्भ में एक ज्ञापन सौंपा।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने ज्ञापन पर तुरंत कार्रवाई करते हुए विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को स्थगित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही विश्वविद्यालय के परिसर एवं छात्रावासों को सैनिटाइज करने का कार्य भी आरंभ कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश में शनिवार को दो लाख 58,904 सैंपल की रिपोर्ट आई है। जिसमें 15795 नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान चार लोगों ने दम तोड़ा है जबकि 5031 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़कर 95,148 हो गई है। इनमें 42 हजार से अधिक उन 11 जिलों में हैं, जहां पहले फेज के मतदान होना है। लखनऊ में शनिवार को 2769, गौतमबुद्धनगर में 1371, मेरठ में 1135, आगरा में 660, मुरादाबाद में 650 और वाराणसी में 520 नए केस मिले हैं। लखनऊ में 14596, गौतमबुद्धनगर में 12754, गाजियाबाद में 10834, मेरठ में 8168, वाराणसी में 4010, आगरा में 3637 व मुरादाबाद में 3315 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में 11 जनवरी को एक दिन में 11,089, 12 जनवरी को 1&.681, 1& जनवरी को 14,765, 14 जनवरी को 16,016 तथा 145 जनवरी को 15,795 नए केस मिले।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ