Pages

यूपी महोत्सव : नाटकों का मंचन देख लोटपोट हुए दर्शक, दिया ये संदेश

लखनऊ। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में सेक्टर-''ओ" अलीगंज स्थित पोस्टल ग्राउण्ड में चल रहे 14वें यूपी महोत्सव की बारहवीं  सांस्कृतिक सन्ध्या में मंचित तीन नाटकों ने दर्शकों को लोटपोट कर महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला।मंगलवार को बारहवीं सांस्कृतिक सन्ध्या का उद्रघाटन प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष एनबी सिंह, प्रिया पाल और पवन पाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

कोविड प्रोटोकाल के तहत आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित यूपी महोत्सव की बारहवीं सांस्कृतिक सन्ध्या का शुभारम्भ शान्ति गुप्ता ने गणेश वंदना से किया। भक्ति भावना से परिपूर्ण इस प्रस्तुति के उपरान्त दीपक गिरि ने खुदा भी आसमां से, सन्जना ने तू शायर है, मुकुल गुप्ता ने तू मेरी जिन्दगी और आदिल सिद्दीकी ने पिया रे जैसे दिलकश गीतों को सुनाकर श्रोताओं का दिल जीता।

वहीं बिम्ब सांस्कृतिक समिति द्वारा मंचित नाटक "बाप रे बाप" ने सभी को खूब गुदगुदाया। केपी सक्सेना द्वारा लिखित एवं महर्षि कपूर द्वारा निर्देशित नाटक बाप रे बाप ने जहां लोगों को हँसाकर लोटपोट किया, वहीं दूसरी ओर बनावटी जीवन न जीने का संदेश भी दिया। सशक्त कथानक से परिपूर्ण नाटक बाप रे बाप में पियूष सिंह, प्रखर द्विवेदी, रंजीता सिंह, इशिता, प्रियांशी पांडेय, अनामिका सिंह, सनुज प्रजापति, अनोखी मिश्रा, साधना बाजपेई, रोहित चौरसिया, शिवम यादव, ऋषभ पांडेय और शिवम शुक्ला ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को देर तक अपने आकर्षण के जाल में बांधे रखा।

हास्य से परिपूर्ण इस प्रस्तुति के बाद दिव्या उपाध्याय द्वारा लिखित एवं आकाश राजपूत द्वारा निर्देशित नाटक जय जवान जय किसान ने देश के वीर शहीदों और महापुरुषो के जीवन पर प्रकाश डाला। जिसे आकाश, रोहित, अभिषेक, दिनेश, आकाश शर्मा, दिव्या, काजल शर्मा, स्निग्धा, सौम्या, पलक, वान्या, पदमानसी, भूमि और जसमीत ने प्रस्तुत किया। हार्ट एण्ड सोल डांस एकेडमी द्वारा मन्दाकिनी बहुगुणा के निर्देशन में मंचित नाटक यूनिटी ऑफ़ इंडिया ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ का संदेश दिया। जिसमें आन्या मदार, वैष्णवी शुक्ला, आदया तिवारी और भाव्या श्रीवास्तव ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

वहीं दिन में सुन्दरम साहित्य संस्थान द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे नरेंद्र भूषण की अध्यक्षता और हरि मोहन बाजपेई के संचालन में विजय शंकर मिश्र, राकेश कुमार, अशोक कुमार पांडेय, रविन्द्र नाथ तिवारी, केपी त्रिपाठी, कुलदीप नारायण सक्सेना सहित अन्य कविओं ने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध किया। इसके अलावा विकास दृष्टि संस्थान द्वारा आयोजित काव्य पाठ में डॉ. शोभा दीक्षित, योगी योगेश शुक्ला, रेणू द्विवेदी, निशा सिंह, सरला शर्मा, चन्द्र देव दीक्षित सहित अन्य कवियों ने अपनी-अपनी कविताओं को सुनाकर खूब वाहवाही लूटी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ