Pages

बाल निकुंज : ऑफलाइन कक्षाएं शुरू, स्टूडेंट्स में दिखा उत्साह

लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज लखनऊ की सभी शाखाओं में सोमवार को पूर्व की भांति पूरी क्षमता के साथ कोविड नियमों का पालन करते हुए कक्षाओं का संचालन प्रारम्भ किया गया। प्रथम दिन 90 प्रतिशत छात्र-छात्रायें उपस्थित हुए। छात्र-छात्राओं में अति उत्साह व खुशी देखी गयी जबकि उनके अभिभावकगण प्रफुल्लित दिखे और कहाकि विद्यालय खोलने का प्रशासन की तरफ से लिया गया निर्णय सराहनीय है। छात्र-छात्राओं में पुनः कक्षा संचालन के समय पूरा जोश देखा गया और व अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए अपने शिक्षकगण से प्रश्न पूछते देखे गये। बच्चों ने कहाकि हमारे जो भी डाउट्स हैं उन्हें हम अपने शिक्षकों से दूर करके आगामी आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करेंगे। 


कालेज के समस्त टीचर्स ने पढ़ाने के साथ-साथ अपने फ्री पीरिएड्स में पूरी तन्यमयता से ऑनलाइन अध्यापन की कापियों को चेक किया। कालेज के प्रबंध निदेशक एच.एन. जायसवाल ने बताया कि कालेज द्वारा बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए कालेज को व शिक्षकों को जो भी करना होगा व सब करेंगे। अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन करेंगे जिससे छात्र-छात्राओं को परीक्षा के लिए तैयार कराया जा सके। कालेज का प्रयास होगा कि किसी भी स्तर पर बच्चों में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रह जाये। कालेज कोआडिर्नेटर सुधीर मिश्रा, समस्त प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, इंचार्जेज, व शिक्षक-शिक्षकायें समस्त शैक्षणिक कार्यों को संचालित करने के लिए तत्पर दिखे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ