Pages

बाल निकुंज की सराहनीय पहल : करें मतदान, मिलेगी फीस में छूट

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के छूटे चरण में 23 फरवरी को राजधानी के मतदाता भी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर कोई लोगों को जागरूक करने में जुटा है। वहीं बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज लखनऊ ने सराहनीय पहल करते हुए बच्चों की फीस में छूट देने की घोषणा की है। 

कालेज के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करते हुए कहाकि जो अभिभावक (माता-पिता) वोट डालकर अपनी सेल्फी बच्चे के साथ खींचकर कक्षा के व्हाट्सग्रुप पर भेजेंगे उन अभिभावकों के समस्त बच्चों की माह अप्रैल-2022 की फीस में 5 प्रतिशत की छूट प्रदान की जायेगी। नवीन प्रवेश वाले बच्चों के अभिभावकों को भी वोट डालकर अपनी सेल्फी दिखाने पर यह छूट प्रदान की जायेगी।

वहीं सोमवार को कॉलेज की सभी शाखाओं में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित श्लोगन लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मतदाताओं को मतदान करने के लिए उत्साहवर्द्धक व प्रेरक श्लोगनों एवं चित्रों के माध्यम से समस्त विद्यालय परिवार को जागरूक किया। 
बच्चों ने दिया ये संदेश
‘पहले मतदान, तब दूसरा काम’
‘पहले मतदान फिर जलपान’
‘आओ हम सब मतदान करें, लोकतंत्र को मजबूत करें’
‘करो मतदान लोकतंत्र होगा बलवान’
‘जो बांटेगा कपड़ा और नोट उसे न देंगे वोट’
‘जन-जन का नारा है, मतदान अधिकार हमारा है’
इसके साथ ही साथ उन्होंने अपने परिवार व आस-पास रहने वालों को भी अपनी कलाकृतियों के माध्यम से 23 फरवरी को वोट डालने के लिए प्रेरित किया। जो प्रजातंत्र को सशक्त व मजबूत बनाये रखने में युवा पीढ़ी के लिए एक शुभ संदेश होगा।
 
                                                                   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ