Pages

बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल : वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मचाया धमाल

लखनऊ। "ऐसी होती है माँ..." गीत पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति से श्रिया वर्मा, श्रुति शर्मा, दर्शिका, नुजहत सहित प्राइमरी के बच्चों ने मां के ममता की झलक प्रस्तुत की तो कार्यक्रम स्थल करतल ध्वनि से गूंज उठा। मौका था बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी शाखा में गुरुवार शाम आयोजित वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह का।

समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद एलयू के रिटायर्ड एचओडी प्रो. एसके जायसवाल, विद्यालय के एमडी एचएन जायसवाल, प्रिंसिपल रश्मि शुक्ला ने मां सरस्वती का पूजन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने श्रिया वर्मा सहित प्ले ग्रुप से कक्षा 11 तक के कक्षावार 230 टॉप टेन मेधावियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही सभी 23 कक्षाध्यापकों को भी पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया। 

माँ सरस्वती वंदना "तेरी वीणा की बन जाऊं..."  से शुरू हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य सहित कई प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। "हे नाम रे सबसे बडा तेरा नाम ओ शेरों वाली..." भजन पर डांडिया नृत्य की प्रस्तुति से स्टूडेंट्स ने समां बाँध दिया मानो साक्षात मां दुर्गा प्रकट हो गई हों सब भक्ति से झूम उठे। इस अवसर पर सभी शिक्षक व अभिभावकगण उपस्थित रहे।
इन्होंने अपनी कक्षा में किया टॉप
प्ले ग्रुप में दिव्यांश यादव ने 97.71% के साथ टॉप किया। कक्षा नर्सरी में इलमा 98.66%, केजी-I में अवनी गुप्ता 98.08%, केजी-II में जायरा खातून ने 99.48% अंकों के साथ टॉप कर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया।
इसके साथ-साथ कक्षा-1ए में साक्षी मिश्रा 98.71%, कक्षा-1बी में आराध्या सिंह 98.23%, कक्षा-2ए में अक्षिता सिंह 97.64%, कक्षा-2बी में अरनव वर्मा 98.28%, कक्षा-3 में निशांत शर्मा 94.17%, कक्षा-4ए में हिमांशी मौर्या 90.05%, कक्षा-4बी में रूद्रांश यादव 84.27%, कक्षा-5 में दिव्यांश प्रियदर्शी 95.07%, कक्षा-6ए में जान्हवी धनगर 88.50%, कक्षा-6बी में रिया यादव 90.12%, कक्षा-7 में अंशिका यादव 94.12%, कक्षा-8 में तान्या मिश्रा 91.04%, कक्षा-9 में कीर्तवर्धन सिंह 96.37%, कक्षा-11 में मोहम्मद साहिल 98.03% अंकों के साथ टॉप किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ