Pages

लखनऊ की हाॅस्पिटलिटी मुझे हमेशा आकर्षित करती है - करन कुंद्रा

कलर्स ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ के प्रीमियर से पहले नवाबों के शहर’ पहुंचे करन कुंद्रा

लखनऊ। कलर्स अपने पहले किड्स डांस रियलिटी शो, ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ के लाॅन्च के साथ डांस के लिए अपनी दीवानगी का जश्न मना रहा है। डांस दीवाने फ्रैंचाईज़ी की अपार सफलता के बाद यह शो देश में 4 से 14 साल के आयु वर्ग के युवा डांसिंग स्टार्स के लिए अपने द्वार खोल रहा है। अपने हार्डकोर डांस और बेहतरीन मूव्स के साथ ये बच्चे सोलो, ड्युओ और ग्रुप्स में परफाॅर्म कर सकते हैं। डांसिंग के सफर में उनका मार्गदर्शन बाॅलिवुड की सदाबहार सुंदरी, नीतू कपूर और डांसिंग की अभूतपूर्व प्रतिभा, नोरा फतेही करेंगे। जो जज के रूप में टेलीविजन की दुनिया में प्रवेश कर रहे हैं और जजों के पैनल में जाने-माने कोरियोग्राफर एवं डांसर मर्जी पेस्तोनजी भी शामिल होंगे। टेलीविजन के चहेते और सबसे लोकप्रिय करन कुंद्रा इस शो के होस्ट होंगे। करन शो के लाॅन्च से पहले इसके बारे में बताने के लिए लखनऊ पहुँचे। डांस दीवाने जूनियर्स 23 अप्रैल से हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे केवल कलर्स पर प्रसारित होगा।
लखनऊ में आकर उत्साहित करन ने दर्शकों को इस शो के बारे में बताया। उन्होंने प्रतियोगियों की श्रृंखला के बारे में बात करते हुए कलर्स गोल्डन पैटल क्लब (सीजीपीसी) के सदस्यों के साथ संवाद किया। लखनऊ और आसपास के इलाकों से करन से अपार स्नेह करने वाले उनके फैंस उनसे मिलने के लिए बहुत उत्साहित थे। वो क्लब द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों और गेम्स में भी संलग्न हुए और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया। 
डांस दीवाने जूनियर्स और लखनऊ की अपनी यात्रा के बारे में करन कुंद्रा ने कहा, ‘‘लखनऊ एक खूबसूरत शहर है। यहां की हाॅस्पिटलिटी मुझे हमेशा आकर्षित करती है। मैं आज इस शहर में आकर बहुत खुश हूँ। हम ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ का सफर शुरू कर रहे हैं और अपने इस शो में मौजूद अद्भुत प्रतियोगियों का परिचय कराना चाहता हूँ। कलर्स पर अपने पहले किड्स रियलिटी को होस्ट करना और नीतू जी, नोरा और मर्जी सर के साथ स्क्रीन शेयर करना सम्मान की बात है। हम मिलकर हाउस ऑन फायर की तरह हैं। मुझे विश्वास है कि लखनऊ के दर्शक हमारे इस नए प्रयास के लिए हमें अपना सहयोग व आशीर्वाद प्रदान करेंगे।’’
डांस दीवाने फ्रैंचाइज़ी इस देश में सर्वश्रेष्ठ डांसर्स की खोज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और अब यह ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ का एक शानदार नया फॉर्मेट पेश कर रही है। ‘दीवानगी मोर, डांस हार्डकोर’ के वादे के साथ, इस शो का उद्देश्य ऐसे बच्चों को खोजना है जिनमें डांस का जज्बा है। यह शो उन्हें एक उपयुक्त मंच प्रदान करता है। ऐसी ही एक प्रतियोगी हापुर, उत्तर प्रदेश की 8 वर्षीय फलक सैफी है, जिसने ऑडिसन के चरण में जजों को अपनी प्रतिभा से प्रभावित किया। इस शो में रिथिहा, नव्या, जानवी, शनाया, और मायरा आदि लड़कियों का डांसिंग ग्रुप ‘एबीसीडी लिटिल एंजेल्स’ उरवा और अस्का का लाजवाब डांसिंग ड्युओ और गीत कौर बग्गा, आदित्य विनोद पाटिल एवं अंशिका धारा की शानदार सोलो परफाॅर्मेंस देखने को मिलेंगी। जजों के साथ शो में बेहतरीन डांसर तुषार शेट्टी, प्रतीक उतेकर और सोनाली कर मेंटर्स के रूप में प्रतियोगियों को प्रशिक्षण दे उनका हुनर तराशेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ