Pages

बाल निकुंज : मदर्स मीट में बच्चों संग माताओं ने मचाया धमाल

खनऊ। बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी में शनिवार को मदर्स मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के एमडी एचएन जायसवाल माँ सरस्वती का पूजन कर किया। इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना कर पूरा प्रांगण भक्तिमय कर दिया। इसके पश्चात कक्षा 7 के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कक्षा 12 की छात्राओं ने जब "मेरे मां के बराबर कोई नही..." पर नृत्य प्रस्तुत किया तो पूरा प्रांगण तालियों से गूंज उठा।

माताओं को मनोरंजन करने के लिये म्यूजिकल चेयर रेस का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पिंकी बरनवाल, द्वितीय स्थान मालती धनगर एवं तृतीय स्थान मन्जू शुक्ला ने प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में 200 छात्र-छात्राओं की उन माताओं को सम्मानित किया गया जिनके पाल्यों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधानसभा के सामने अपने हुनर का प्रदर्शन किया था और जीत का परचम लहराया था।
इस अवसर पर कालेज के एमडी ने कहाकि यदि कठिन परिश्रम और कुशल मार्गदर्शन से कोई भी कार्य किया जाये तो उसमें सफलता अवश्य मिलती है। इस अवसर पर कालेज की प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला, उपप्रधानाचार्य शैलेन्द्र सिंह, कोआर्डिनेटर सुधीर मिश्रा सहित सभी शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कालेज की छात्राओं प्रियांशी सिंह व सौम्या मौर्या ने किया।

वहीं बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी बेलीगारद शाखा के शिवसहाय जी आडिटोरियम में आयोजित मदर्स डे उत्सव में उपस्थित माताओं की आरती उतारी गई और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। माताओं द्वारा अपने पाल्यों की बेहतर परवरिश के लिए उनकी प्रशंसा की गयी। छोटे बच्चों को उनकी संस्कारपूर्ण शिक्षा में रूचि बढ़ाने और उनके खानपान के साथ-साथ शारीरिक, बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने व सही दिशा में पिरोये रखने के तौर तरीकों पर विस्तार से चर्चा की गई। 
इस मौके पर सरस्वती वंदना के साथ कक्षा-1 के बच्चों ने 'माँ मुझे आँचल में छुपा ले’ गीत प्रस्तुत कर सभी माताओं को भावुक कर दिया। कक्षा-2 के अनिरूद्ध वर्मा की माँ बीना वर्मा ने "चिट्ठी न कोई संदेश..." गीत प्रस्तुत कर माताओं को भावाविभोर कर दिया। इसके बाद कक्षा-4 की वंशिका आर्या की माँ तुलसी आर्या ने 'माँ ओ माँ तू कितनी अच्छी है..." गीत प्रस्तुत कर माताओं के चेहरों की रंगत बदल दी। म्यूजिकल चेयर रेस में कक्षा-3 के अर्पित सिंह यादव की माँ सुनीता यादव को प्रथम स्थान के लिए पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। वहीं दूसरी तरफ पासिंग द पासर्ल गेम में कक्षा-1 की किरन पाल की माँ सुनैना पाल को प्रथम स्थान के लिए प्रधानाचार्या डाॅ. अनूप कुमारी शुक्ला द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कालेज के कोआडिर्नेटर सुधीर मिश्रा, पीआरओ ओ.पी. वर्मा सहित इंचार्जेज शिक्षकगण व अभिभावक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ