Pages

मृगनयनी प्रदर्शनी : नए अवतार में दिख रहीं चंदेरी-माहेश्वरी, मन मोह रहे स्टॉल्स

मन मोह रहे हैं पंचधातु की मूर्तियों, जरी के बटुए और लकड़ी के खिलौनों के स्टॉल्स

 लखनऊ। चंदेरी की साडिय़ों में मेंहदी रचे हाथ की डिजाइन हो या फिर गायत्री देवी के माध्यम से लोकप्रिय हुए 12 डिजाइन। ललित कला अकादमी अलीगंज में चल रही मध्य प्रदेश हस्तशिल्प एवं हतकरघा प्रदर्शिनी मृगनयनी में चंदेरी व माहेश्वरी साड़ियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। सबसे खास बात तो यह है कि मशहूर फिल्म अभिनेत्री मीना कुमारी के लिए चंदेरी का लोकप्रिय दुपट्टा तैयार करने वाले मशहूर हस्तशिल्पी अब्दुल हकीम खलीफा भी इस प्रदर्शनी के दौरान लखनऊ शहर के मेहमान बनेंगे। पाकीजा फिल्म में मीना कुमारी ने हमरी ना मानो गीत में वह चंदेरी का दुपट्टा ओढ़ा था।वहीं पंचधातु की मूर्तियों, जरी के बटुए और लकड़ी के खिलौनों के स्टॉल्स भी सभी का मन मोह रहे हैं।

मध्यप्रदेश हस्तशिल्प प्रदर्शनी मृगनयनी में चंदेरी-माहेश्वरी साडिय़ां नए अवतार में दिख रही हैं। 5 जून तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में रविवार को अकादमी परिसर में चंदेरी-माहेश्वरी साडिय़ों के सुविख्यात कलाकारों का व्याख्यान हुआ। जिसमें चंदेरी-माहेश्वरी साडिय़ां के हुनरमंद कलाकारों ने अपने अनुभव, स्टार्टअप, मार्केटिंग सहित विकास पथ पर आगे पढऩे का मूलमंत्र दिया। इसके अलावा 1 जून को कवि सम्मेलन और 2 जून को नृत्यांगना वैष्णवी पाठक द्वारा ग्वालियर घराने का कथक नृत्य की प्रस्तुति होगी। 
प्रदर्शनी के प्रभारी एम.एल. शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश ग्रामोद्योग विभाग की ओर से आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्देश्य मध्यप्रदेश शासन की मंशानुरूप कला, संस्कृति को बढ़ावा देने, पारंपरिक कलाओं का संवर्धन और कला के कद्रदानों तक हस्तशिल्प की कलाकृतियों को ले जाना है। इसमें प्रवेश नि:शुल्क है।
उन्होंने बताया कि माहेश्वरी साडिय़ों के अलावा चित्रकूट के लकड़ी के खिलौने और भोपाल का जरी-जरदोजी का बटुआ भी आकर्षण बना हुआ है। टीकमगढ़ से आया पंचधातु से तैयार भगवान विष्णु के दशावतार वाला शंख और भगवान कृष्ण की वैजंतीमाला पहने प्रतिमा भी देखते ही बनती है। इस प्रदर्शन के तहत लोक नृत्य की प्रस्तुतियां होंगी, वहीं पुरस्कृत बुनकर अहमद हुसैन अंसारी महेश्वरी कला की समृद्ध पंरपरा और उसमें आ रहे बदलावों पर व्याख्यान देंगे। प्रदर्शनी में विश्व प्रसिद्ध कोसा, इंडिगो प्रिंट, बाग प्रिंट लोगों को पसंद आ रहे हैं। इस अवसर पर संयोजक मंडल के अरविंद शर्मा भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ