google.com, pub-1705301601279513, DIRECT, f08c47fec0942fa0/> दिखावटी चेहरे

Pages

दिखावटी चेहरे

बहुत अजीब होते हैं वो पल 

जब हम वो होते हैं जो हम नही हैं

जब हमे वो बनना पड़ता है 

जो हम नहीं हैं

खुद से ही पल पल लड़ना होता है

बाहर की दुनिया से लड़ना 

और जीत जाना आसान है

मुश्किल है तो खुद से लड़ना

और खुद से ही जीत पाना।।

हम जो नहीं हैं उसका दिखावा करना

जताना कि सब ठीक है

फिर कहना हां हम खुश हैं

मुस्कुराते रहना हर पल।।

हम जो नहीं है वो दिखाना क्यों पड़ता है

दुनियादारी की इस दौड़ में।।

Rituja Dwivedi 

Hyderabad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ