Pages

आपके पास है ये कार्ड तो मेट्रो की असीमित यात्रा संग ले सकेंगे वाटर पार्क का मुफ्त में आनंद

यूपीएमआरसी का मेट्रो यात्रियों के लिए उपहार

सुपर सेवर कार्ड के जरिए अब लखनऊ के आनंदी वाटर पार्क और आनंदी मैजिक वर्ल्ड में फ्री एंट्री, MoU पर हुए हस्ताक्षर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने यात्रियों की किफायती मेट्रो यात्रा के लिए 17 मई 2022 को सुपर सेवर कार्ड लॉन्च किया था। सुपर सेवर कार्ड के प्रति यात्रियों की उत्सुकता को देखते हुए यूपीएमआरसी ने आनंदी मैजिक वर्ल्ड, रिजॉर्ट एंड क्लब और आनंदी वाटर पार्क क्लब के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया।
मेट्रो यात्री अब सुपर सेवर कार्ड खरीद कर मात्र 1400 रुपये में पूरे महीने तो यात्रा तो करेंगे ही साथ ही आनंदी मैजिक वर्ल्ड एवं आनंदी वाटर पार्क में मुफ्त प्रवेश का आनंद ले सकेंगे। अभी आनंदी वाटर पार्क एवं आनंदी मैजिक वर्ल्ड में क्रमश 800 और 1100 रुपए एंट्री फीस है।
आनंदी मैजिक वर्ल्ड, रिजॉर्ट एंड क्लब और आनंदी वाटर पार्क क्लब द्वारा कार्ड धारक मेट्रो यात्रियों के लिए विशेष लाभ- 
• लखनऊ मेट्रो "सुपर सेवर कार्ड" धारकों को 100% की छूट, अर्थात मुफ्त एंट्री।
• "सुपर सेवर कार्ड" धारकों के साथ आने वाले सभी ग्राहकों के लिए 20% की फ्लैट छूट।
• लखनऊ मेट्रो "गो- स्मार्ट कार्ड" धारकों को 20% की छूट।
• "गो-स्मार्ट कार्ड" और "सुपर सेवर कार्ड" धारकों के लिए विशेष जन्मदिन और सालगिरह पैकेज।
आनंदी ग्रुप के एमडी पंकज अग्रवाल ने सुपर सेवर कार्ड और स्मार्ट कार्ड धारकों के लिए ऑफर की जानकारी दी।
यूपीएमआरसी आने वाले दिनों में इसी प्रकार के कई और समझौतों पर हस्ताक्षर करने की तैयारी में है। जहां सुपर सेवर कार्ड के जरिए यात्रियों को किफायती सफर के साथ कई संस्थानों में भारी छूट हासिल हो सकेगी। आपको बता दें कि दुर्गा शंकर मिश्रा (मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश) ने लखनऊ मेट्रो का सुपर सेवर कार्ड लॉन्च किया था। सुपर सेवर कार्ड लॉन्च होते ही मेट्रो यात्रियों के बीच लोकप्रिय हो गया है। मेट्रो यात्रियों ने अब तक लगभग 1500 से अधिक सुपर सेवर कार्ड खरीद लिए हैं। लखनऊ मेट्रो के सुपर सेवर कार्ड से अब यात्री मात्र 1400 रुपये में 30 दिनों तक असीमित मेट्रो यात्रा का फायदा उठा रहे हैं।
कुमार केशव (प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) ने कहाकि "यूपीएमआरसी का हमेशा अपने यात्रियों को सुविधाजनक और सुगम यात्रा मुहैया कराना लक्ष्य रहता है। इस भीषण गर्मी में बहुत सारे लोग वाटर पार्क जाना पसंद करते हैं, यूपीएमआरसी अपने कार्ड धारक मेट्रो यात्रियों को इस MoU के जरिए विशेष लाभ पहुंचाना चाहता है। हमारा उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस ग्रीन मोबिलिटी सिस्टम का उपयोग करें जो विश्वस्तरीय होने के साथ-साथ सुरक्षित और आरामदायक भी है।"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ