Pages

विधायक योगेश शुक्ला की सराहनीय पहल, शुरू करवाया आठ साल से बंद बालिका इंटर कॉलेज

आठ सालों बाद साकार हुआ ग्रामीणों का सपना, क्षेत्र की बालिकाओं को मिलेगा शिक्षा का लाभ

लखनऊ। वर्तमान में सभी क्षेत्रों में बेटियां अपना परचम लहरा रही हैं। बेटियों को शिक्षित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम "बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ भी साकार हो रही है। सभी शिक्षित हो इसके लिए प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है। सरकारी शिक्षण संस्थानों में भी काफी सुधार हुआ है। वहीं अब सैरपुर व आसपास के गाँव की बेटियों को इंटर तक की पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
वैसे तो करीब आठ वर्ष पूर्व राजकीय इंटर कॉलेज का निर्माण हो गया था लेकिन अभी तक शिक्षण कार्य शुरू नहीं हो पाया था।बुधवार को बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने आठ साल पहले बनकर तैयार हुए राजकीय इंटर कालेज सैरपुर को आधिकारिक रूप से शुरू करवाया। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने कक्षा छः की छात्रा आशू का दाखिला भी किया। विधायक ने चुनाव के दौरान क्षेत्रवासियों से विद्यालय को शुरू करवाने का वादा किया था। मात्र दो महीने में चुनावी वादा पूरा होने पर जनता में विधायक के प्रति खुशी का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक समाजवादी सरकार के समय में पश्चिम गांव की जमीन पर रैथा रोड के किनारे बालिकाओं के लिए एक इंटर कॉलेज का निर्माण करवाया गया था। शासन से बजट रुकने के कारण इस विद्यालय में मेंटीनेंस व शिक्षण कार्य नही शुरू हो पाया था। स्थानीय नागरिक देशराज प्रधान, चंद्रप्रकाश, ज्ञानदीप रावत, महेंद्र यादव आदि ने इस विद्यालय के लिए समय समय पर आवाज उठाई, एक बार राज्यपाल से भी मुलाकात की लेकिन सफलता नही मिली।
विधायक योगेश शुक्ला के प्रयास से शिक्षकों की भर्ती के साथ ही इस विद्यालय का कार्य बुधवार से शुरू हो पाया। बुधवार को विधायक योगेश शुक्ला ने कक्षा 6 की छात्रा आशू का प्रवेश फार्म भरकर विधिवत शुभारंभ किया। कालेज में 6 से इंटर तक विज्ञान वाणिज्य व कला वर्ग की पढ़ाई होगी। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक अमरकांत सिंह, गौरव सिंह, सुरेंद्र तिवारी, केके अवस्थी, मानसेन यादव, सर्वेंद्र दीक्षित सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ