Pages

यूपीएमआरसी : 16 से 30 जून तक मनाएगा स्वच्छता पखवाड़ा, चित्रकला प्रतियोगिता में ऐसे करें प्रतिभाग

सुपर सेवर एवं गो स्मार्ट कार्ड उपभोक्ताओं के लिए पुरस्कार जीतने का अवसर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन 16 से 30 जून तक स्वच्छता पखवाड़ा मनायेगा। इस अवसर पर लखनऊ मेट्रो सुपर सेवर एवं गो स्मार्ट कार्ड उपभोक्ताओं के लिए चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा। चित्रकारी प्रतियोगिता के उत्कृष्ट 3 विजेताओं को लखनऊ मेट्रो की तरफ से 30 जून को इनाम दिए जाएंगे। चित्रकारी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी प्रतिभागी “स्वच्छता” विषय पर 16 से 22 जून के बीच चित्र बनाकर अपने नजदीकी मेट्रो स्टेशन पर जमा करवा सकते हैं।

प्रतियोगिता के लिए 12 वर्ष तक के बच्चे पहली श्रेणी में तो वहीं 13 से 18 वर्ष के बच्चे दूसरी श्रेणी में अपने चित्रों को बना कर जमा करा सकते हैं। चित्रकला के लिए चिह्नित की गईं दोनों ही श्रेणियों से 3-3 विजेताओं को लखनऊ मेट्रो द्वारा चुन कर पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को चित्र पर अपना नाम, आयु, मोबाइल नंबर एवं सुपर सेवर या गो स्मार्ट कार्ड संख्या नंबर लिखना होगा। सुपर सेवर एवं गो स्मार्ट उपभोक्ताओं के परिवार के सदस्य भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं।

यूपीएमआरसी लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरुक करने के लिए स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन कर रहा है। यूपीएमआरसी कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए अपने कार्यालय, ट्रांसपोर्ट नगर डिपो, कानपुर एवं आगरा प्रोजेक्ट में भी स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन कर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ