Pages

प्रभातफेरी संग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से जगाई देशभक्ति की अलख

लखनऊ। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अलीगंज में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ को अत्यंत हर्षाेल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः एनसीसी एवं एनएसएस के स्वयंसेवी व महाविद्यालय परिवार ने प्राचार्या के नेतृत्व में एक साथ मिलकर प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी का प्रारम्भ महाविद्यालय प्रांगण से प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी ने तिरंगे को लहराते हुए किया गया। 

प्रभात फेरी के दौरान ‘भारत माता की जय’ एवं ‘जय हिन्द’ के नारों ने सम्पूर्ण परिवेश को गुंजायमान कर दिया। महाविद्यालय प्रांगण से शुरू हुई प्रभात फेरी कपूरथला चौराहा सहित विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए वापस महाविद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई। प्राचार्या ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया। डॉ. रश्मि बिश्नोई (एसोसिएट प्रोफेसर, गृह विज्ञान) ने उच्च शिक्षा विभाग को सम्बोधित शिक्षा निदेशक, उच्च शिक्षा के संदेश का वाचन किया। ‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा’, ‘वन्दे मातरम’ इत्यादि देशभक्ति के गीत भी संवेत स्वर में गाये गये।

विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति गीत, कविता पाठ एवं अन्त में एनसीसी कैडेट्स ने एक भावपूर्ण नाट्य प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन समारोहक डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने किया। प्राचार्या ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए सभी को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। उन्होंने गीत ‘‘सैनिक के अहद’’ के माध्यम से देश सेवा व राष्ट्रप्रेम को सर्वोच्च बताया।

कार्यक्रम के अंत में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 8 से 17 अगस्त के क्रम में 15 अगस्त तक हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे- स्लोगन, पोस्टर, तिरंगे के सफर पर आधारित प्रदर्शनी, पेंटिंग, चौराहा सौन्दर्यीकरण, सेल्फी विद तिरंगा एवं स्वतंत्रता सेनानी पोशाक प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. विजय कर्ण, महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्रायें उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ