Pages

पूरे सम्मान के साथ संभाल कर रखें तिरंगा झंडा, खराब होने पर यहां करें संपर्क

लखनऊ। 15 अगस्त के बाद तिरंगा झण्डा कहीं भी इधर-उधर न फेंके। तिरंगे झंडे का पूरा सम्मान करें। अगर कोई तिरंगा फट गया हो या खराब हो तो उसे नगर निगम व एलडीए में जमा कर सकते हैं। प्राधिकरण व निगम झण्डा संहिता के नियमों के तहत निस्तारण करेगा।


नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि तिरंगे झण्डे को उतार कर सुरक्षित रखे लें। फिर इसका अगले वर्ष इस्तेमाल करें। महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान में लखनऊवासियों का काफी उत्साह दिखा है। लोगों ने अपने घरों, कार्यालयों, दुकानों, प्रतिष्ठानों में काफी झण्डे लगाए हैं। 15 अगस्त के बाद तिरंगे को सड़क पर या इधर उधर न फेंके। उन्होंने कहा कि नगर निगम मुख्यालय में झण्डे रखने की व्यवस्था की गयी है। नगर निगम ऐसे ध्वजों का झण्डा संहिता में दिए गए निदेर्शों का पालन करते हुए निष्पादन कराएगा। एलडीए के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने भी आवंटियों व लोगों से अपील की है कि जिस प्रकार से अपने कपड़ों को लोग संभाल कर रखते हैं उसी तरह तिरंगे झंडे का भी अगले वर्ष के इस्तेमाल के लिए संभाल कर रखें। झंडे को इधर-उधर न फेंके। इसके बाद भी अगर कोई झंडा फट जाता है अथवा किसी वजह से खराब हो जाता है तो उसे निस्तारण के लिए एलडीए से संपर्क किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ