Pages

भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल की बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा

लखनऊ। भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल की इकाई मिल रोड एवरेडी व्यापार मंडल एवं मालवीय नगर मोतीझील उद्योग व्यापार मंडल की संयुक्त बैठक मिल रोड स्थित भूसा मंडी चौराहे पर संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से चिताखेड़ा मोहल्ले के करीब 200 मकानों को उजाड़े जाने एवं मालवीय नगर क्षेत्र के 12 दुकानदारों के ऊपर लखनऊ विकास प्राधिकरण के द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमों पर चर्चा हुई। तालकटोरा रोड पर एवरेडी चौराहे के आसपास के दुकानदारों को PWD विभाग के द्वारा भेजी गई नोटिस पर व मिल रोड एवं मालवीय नगर मोतीझील को अतिक्रमण मुक्त बनाने पर भी विचार विमर्श हुआ। 

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 सितंबर को मिल रोड पर विश्वकर्मा जन कल्याण समिति के साथ मिलकर भव्य रुप से भगवान विश्वकर्मा की जयंती को भी मनाने का निर्णय लिया गया। भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष व प्रसपा के प्रदेश महासचिव अजय त्रिपाठी मुन्ना, राष्ट्रीय अध्यक्ष रितेश गुप्ता ने व्यापारियों से अपने क्षेत्र के बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने की अपील करते हुए कहाकि जिन की भी दुकानें सड़क पर लग रही हैं उसे पीछे कर ले सड़क को साफ-सुथरा रखने में शासन एवं प्रशासन का सहयोग करें।

बैठक में अजय त्रिपाठी मुन्ना, रितेश गुप्ता, ताज खान, अजय अवस्थी बंटी, डॉ. जितेंद्र सिंह, वी.पी. सिंह, प्रभुनाथ बौद्ध, सतीश शर्मा, मनोज कश्यप, जितेंद्र तिवारी, सरोज राज दुबे, मनमोहन पांडे, जगत सिंह, रामगोपाल गौतम, सुमित शर्मा, संतोष वर्मा, आकाश ओझा, उदय शर्मा, पप्पी मिश्रा, नूर मोहम्मद अंसारी, महेश उपाध्याय, प्रवेश सिंह, विजय मोतियानी, अमित श्रीवास्तव, मुन्ना तिवारी सहित काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ