Pages

व्यापारी दिवस : 24 अगस्त से बाजारों में पदयात्रा निकालेंगे व्यापारी

लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय में 3 सितंबर व्यापारी दिवस की तैयारी को लेकर कोर कमेटी की एक बैठक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में व्यापारी दिवस को भव्य बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहाकि भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने के लिए बहुत आवश्यक है कि देश का उद्योग और व्यापार आगे बढ़े। उसको आगे बढ़ाने के लिए देश के व्यापारी को मानसिक रूप से और हिम्मत व ताकत दिए जाने की आवश्यकता है, जो इस व्यापारी दिवस के माध्यम से पूर्ण हो सकती है।

बस आवश्यकता है व्यापारी को उसका महत्व याद दिलाने की और उसको महत्व दिए जाने की। इसी संकल्प और उद्देश्य के साथ अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल इस व्यापारी दिवस का आयोजन करने जा रहा है जिसके समस्त कार्यक्रम 24 अगस्त से प्रारंभ होकर 3 सितंबर तक निरंतर चलेंगे। बैठक में राष्ट्रीय मंत्री रिपन कंसल, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश छबलानी, प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश गौतम, अश्वन वर्मा, अनुज गौतम, पतंजलि सिंह, मलखान सिंह, ललित सक्सेना, राजेश अग्रवाल, पदम जैन, हरीश मालानी, राजेश गुप्ता, राजीव कक्कड़, मोहम्मद नसीम, बीनू मिश्रा, एकता अग्रवाल सहित कोर कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ