Pages

नवाबों के शहर पहुंचे इंडियन आइडल सीज़न 13 के कंटेस्टेंट्स, साझा किए अनुभव

लखनऊ। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के हाल ही में लाॅन्च हुए फ्लैगशिप सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल - सीज़न 13 के ऑडिशन और थिएटर राउंड्स के दौरान कुछ बेहतरीन सिंगिंग टैलेंट पेश किए गए। मौसम म्यूज़िकाना बनाते हुए इस प्रतिष्ठित सिंगिंग रियलिटी शो में देशभर के कंटेस्टेंट्स, जजों - हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी को इम्प्रेस करते नजर आए। तमाम जद्दोजहद और सोच-विचार के बाद शो के जजों को टॉप 15 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं, जिनमें अयोध्या के ऋषि सिंह, जम्मू कश्मीर के चिराग कोतवाल, रांची के शगुन पाठक, लखनऊ के विनीत सिंह, अमृतसर के नवदीप वडाली एवं रूपम भरनारिया, बड़ौदा के शिवम सिंह, गुजरात की काव्या लिमये और कोलकाता की बिदिप्ता चक्रवर्ती, अनुष्का पात्रा, सेंजुति दास, संचारी सेनगुप्ता, सोनाक्षी कर, देबोस्मिता रॉय एवं प्रीतम रॉय शामिल हैं।


1 अक्टूबर को रात 8 बजे से शुरू होने जा रहे इस अभूतपूर्व और भव्य समारोह में टॉप 15 कंटेंस्टेंट्स अंतर्राष्ट्रीय स्तर की परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे। इस मौके पर अपने खास आकर्षण और मनोरंजन का मजा बढ़ाते हुए द ड्रीम डेब्यू में मनोरंजन जगत की जानी मानी हस्तियां नजर आएंगी। इसमें मशहूर सिंगर्स - इस्माइल दरबार, आनंद, नीरज श्रीधर, सपना मुखर्जी, जावेद अली, अरमान मलिक, जतिन पंडित से लेकर जाने-माने एक्टर्स - अरुणा ईरानी, मंदाकिनी, रश्मिका मंदाना तक, और मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई और आगामी फिल्म 'गुडबाय' के डायरेक्टर विकास बहल मौजूद होंगे, जो इस वीकेंड के एपिसोड्स को देखने लायक बना देंगे।
'द ड्रीम डेब्यू' को लेकर दिलचस्पी और उत्सुकता बढ़ाने के लिए कंटेस्टेंट्स विनीत सिंह, ऋषि सिंह, अनुष्का पात्रा और संचारी सेनगुप्ता आज नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों को इस वीकेंड की खासियत और इस सीज़न में अपने आगे के सफर के बारे में बताया।
 

इंडियन आइडल - सीज़न 13 के टॉप 15 कंटेस्टेंट्स में से एक लखनऊ के विनीत सिंह ने कहा "मैं बेहद उत्साहित हूं! जब मैंने ऑन-ग्राउंड ऑडिशंस में हिस्सा लिया, तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं मुंबई ऑडिशन के लिए चुना जाऊंगा। जब मैंने जजों के सामने परफॉर्म किया, तब मैंने कल्पना भी नहीं की थी कि मैं थिएटर राउंड में पहुंच पाऊंगा और जब मैंने थिएटर राउंड में परफॉर्म किया, तब भी मैंने ये नहीं सोचा था कि मैं टॉप 15 में चुना जाऊंगा। यह सफर लगातार आगे बढ़ता रहा, मैं द ड्रीम डेब्यू के लिए बहुत प्रैक्टिस कर रहा हूं और गर्व से कह सकता हूं कि यह मेरे लिए बेस्ट डेब्यू है। हमारे जजों और इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर्स एवं सेलिब्रिटीज़ के सामने परफॉर्म करते हुए बड़ा काल्पनिक लग रहा था। मैं इस्माइल दरबार, जावेद अली, जतिन पंडित जैसे लेजेंड्स के सामने परफॉर्म करने को लेकर बेहद उत्साहित था। सबसे अच्छा पल तब आया, जब इस्माइल दरबार खासतौर पर मुझे सपोर्ट करने आए, मेरे गाने पर वायलिन बजाया और इस शो को बेहद खास बना दिया। इसमें कोई शक नहीं है इंडियन आइडल अब तक का सबसे बड़ा शो रहा है। मैं इस मुकाम तक पहुंचकर और जानी-मानी हस्तियों के सामने डेब्यू करने पर खुद को धन्य और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। आज मैं अपने शहर लखनऊ में आकर दर्शकों से गुजारिश करना चाहूंगा कि मुझे अपना प्यार और समर्थन दें और इस वीकेंड द ड्रीम डेब्यू जरूर देखें।"
 
अनुष्का पात्रा ने कहा "द ड्रीम डेब्यू वाकई मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है। मनोरंजन जगत की ऐसी जानी-मानी हस्तियों के सामने परफॉर्म करके ऐसा लगा जैसे मैंने पहले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू कर लिया है। मैं लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रही थी और मुझे खुशी है कि आखिर वो दिन आ ही गया। हम सबने इस परफॉर्मेंस के लिए दिन-रात प्रैक्टिस की थी ताकि हम सभी को इम्प्रेस कर सकें। मेरे लिए सबसे अच्छा पल तब था, जब मैंने अरुणा ईरानी के सामने 'अब जो मिले हैं' गाने परफॉर्म किया। वो एक सदाबहार सुंदरी हैं और इस दौरान सबसे अच्छी बात यह हुई कि उन्होंने मंच पर आकर मेरे साथ परफॉर्म किया। मैं हमेशा उस पल को संजोकर रखूंगी। मैं लखनऊ के सभी दर्शकों से बताना चाहूंगी कि इस शहर में यह मेरी पहली यात्रा है। इस शहर के लोग और यहां का माहौल बड़ा सुंदर था। मैं इस शहर में दोबारा आना चाहूंगी। अब मुझे इंडियन आइडल में अपने सफर का इंतजार है।"
 
संचारी सेनगुप्ता ने कहा "इंडियन आइडल सबसे बड़ा सिंगिंग रियलिटी शो है और इसके 13वें सीज़न में ड्रीम डेब्यू के लिए परफॉर्म करना ज़िंदगी का सबसे यादगार अनुभव है। ऐसे महान दिग्गजों के सामने परफॉर्म करना हर सिंगर का सपना होता है। मेरे लिए सबसे अच्छा पल तब आया, जब विकास बहल ने कहा कि वो चाहते हैं कि मैं उनके लिए गाना गाऊं। मेरे लिए यह मंच सिर्फ राष्ट्रीय नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मंच भी है। ऑपेरा सिंगिंग मेरी खूबी है और मुझे यकीन है कि इंडियन आइडल के मंच के जरिए मैं एक क्रांति लाऊंगी। मुझे खुशी है कि जज मेरी सिंगिंग का मजा ले रहे हैं। मुझे वाकई इस सफर का इंतज़ार है। लखनऊ आकर ऐसे मिलनसार लोगों के सामने परफॉर्म करके मेरा यह अनुभव यादगार बन गया है।"
 
ऋषि सिंह, टॉप ने कहा "द ड्रीम डेब्यू मेरे लिए हमेशा एक यादगार अनुभव रहेगा। अपने आसपास की भव्यता देखकर मैं खुशी से भर गया। मैंने यहां तक पहुंचने और अपने चाहने वालों को गर्व कराने के लिए कड़ी मेहनत की। मैंने सिंगर अरमान मलिक के सामने 'कैसे हुआ' गाने पर परफॉर्म किया, जो इस गाने के ओरिजिनल सिंगर हैं। मेरा सबसे अच्छा पल वो था, जब उन्होंने स्टेज पर आकर मेरे साथ इस गाने पर परफॉर्म किया। मैं हमेशा उनके साथ परफॉर्म करना चाहता था और इतनी जल्दी यह मौका मिलना एक चमत्कार था। ऐसा लग रहा था जैसे मेरे सारे सपने सच हो रहे हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं टॉप 15 में जगह बना पाऊंगा, लेकिन अब जब मैं यहां हूं तो मैं आगे जजों के मार्गदर्शन में अपना हुनर सवारूंगा और सभी को गर्व महसूस कराऊंगा। मैं अपने कुछ को-कंटेस्टेंट्स के साथ लखनऊ आया और जिस तरह से यहां के लोगों ने हमें प्यार दिया, उससे मुझे यह शहर बड़ा अपना-सा लगा।"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ