Pages

अपना आधार कार्ड अपडेट कराएं, पढ़ें कब और कहां हो रहा

आधार अपडेट के लिए लखनऊ में चलाया जा रहा है विशेष अभियान

अपने नजदीकी आधार केंद्र जाकर आधार अपडेट जरुर कराये

लखनऊ। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा लखनऊ जिले में आधार अपडेट के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि निवासी अपना आधार अपडेट आसानी से करा सके। इसके लिए विशेष आधार कैंपो का आयोजन किया जा रहा है। 

आधार एक अतिमहत्वपूर्ण दस्तावेज है इसके माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलता है इसलिए इसका अपडेटेड होना अत्यंत ही जरुरी और लाभदायक है। जिन व्यक्तियों का आधार अपडेटेड होता है तो उनको  केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में बहुत आसानी होती है। आधार में एक खास फीचर है की आप इसे आसानी से अपडेट करा सकते है विशेष तौर पर अपना पता और मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट रखे।

इस सन्दर्भ में जनपद वासियो को सुझाव दिया जाता है की अगर आपका आधार बने हुए 10 साल या उससे अधिक हो गए है तो अपना आधार अपडेट जरुर कराये।



1) आधार अपडेट के लिए अपने पते का प्रमाण (PoA) और पहचान का प्रमाण (Pol) लेकर अपने नजदीकी आधार केंद्र आए और अपना आधार अपडेट कराये, इसके लिए निर्धारित शुल्क 50 रुपये है। 


2) पते का प्रमाण (PoA) और पहचान का प्रमाण (Pol) https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ से ओनलाइन भी अपडेट कर सकते है जिसके लिए निर्धारित शुल्क 25 रुपये है।


3) आधार में कोई सुधार कराना है तो उसके लिए शुल्क 50 रुपये है। अपने नजदीकी आधार केंद्र का पता जानने के लिए https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx पर लॉग इन करें।


4) आधार भुवन पोर्टल https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar / https://lucknow.nic.in के माध्यम से भी अपने नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते है.

लखनऊ जिले में आधार नामांकन और अपडेट करने के लिए लगभग 218 आधार नामांकन और अपडेट मशीन कार्यरत हैं। इन आधार नामांकन और अपडेट मशीनों ने पिछले एक महीने के दौरान लगभग 22.3 हजार नए आधार नामांकन और लगभग 66.15 हजार आधार अपडेट किए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ