Pages

लखनऊ उत्तर में भाजपा कार्यकर्ता करेंगे एंटीलार्वा का छिड़काव, विधायक ने किया अभियान का शुभारंभ

डेंगू के विरुद्ध लखनऊ उत्तरी क्षेत्र में उतरे योद्धा

विधायक ने किया डिफिट डेंगू लखनऊ नार्थ अभियान का शुभारंभ

समाजसेविका बिन्दू बोरा ने बांटी फागिंग किट, एंटीलार्वा छिड़काव करेंगे कार्यकर्ता 

लखनऊ। राजधानी में डेंगू के डंक का कहर जारी है। प्रतिदिन दर्जनों लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। इस बीच लखनऊ उत्तर क्षेत्र में डेंगू के विरुद्ध कार्यकर्ताओं की टीम उतर आई है। रविवार को क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा व समाजसेविका बिन्दू बोरा ने डिफिट डेंगू लखनऊ नार्थ अभियान का शुभारंभ किया। पचास से अधिक कार्यकर्ता बीस से अधिक वार्डों में जाकर एंटीलार्वा का छिड़काव करेंगे।
अभियान का शुभारंभ करते हुए विधायक डॉ. नीरज बोरा ने कहा कि शासन और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है किन्तु इस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लोगों को भी आगे आना होगा। उन्होंने डेंगू, चिकनगुनिया और मियादी बुखार के लक्षण व उपचार पर विस्तार से चर्चा की। लोगों को सतर्क रहने, घर व आसपास पानी जमा न होने देने और बुखार लगने पर चिकित्सक के परामर्श पर ही दवा लेने की अपील की। समाजसेविका बिन्दू बोरा ने लखनऊ को डेंगूमुक्त बनाने के इस अभियान को प्रतिस्पर्द्धात्मक सामाजिक आंदोलन बनाने और सभी कार्यकर्ताओं को इससे जुड़ने की अपील की। 
इस अवसर पर भाजपा महानगर उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, सौरभ वाल्मीकि, नगर निगम कार्यकारिणी उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार शुक्ला, पूर्व पार्षद एवं सोशल वर्कर रंजीत सिंह, पार्षद पृथ्वी गुप्ता, रुपाली गुप्ता, राघवराम तिवारी, अनुराग पांडेय, कुमकुम राजपूत, पार्षद प्रतिनिधि रामकिशोर लोधी, वार्ड अध्यक्ष राजीव मेहरोत्रा, अतुल मिश्रा सहित भाजपा के सभी मंडलों के पदाधिकारी, विभिन्न वार्डों के पार्षदगण व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संचालन भाजपा के महानगर महामंत्री रामऔतार कनौजिया ने किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ