Pages

बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज में श्री श्री शंकर भारती महास्वामी का हुआ अभिनंदन

लखनऊ। श्रृंगेरी शंकराचार्य के प्रतिनिधि मैसूर के पीठाधीश्वर जगत गुरू श्री श्री शंकर भारती महास्वामी सोमवार को सीतापुर रोड स्थित बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज (नर्सिंग कॉलेज) प्रांगण पहुंचे। श्री श्री शंकर भारती महास्वामी के आगमन पर नर्सिंग कॉलेज के प्रबंध निदेशक एवं भाजपा विधायक डा. नीरज बोरा सहित उपस्थित सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उनका स्वागत व अभिनन्दन किया। इस दौरान जगत गुरु श्री श्री शंकर भारती महास्वामी ने ‘‘हम प्रार्थना क्यों करते हैं’’ पर व्याख्यान किया।

श्री श्री शंकर भारती महास्वामी ने कहा कि 16 सौ वर्ष पूर्व जगतगुरु आदि शंकराचार्य ने देश को एकता के सूत्र में बांधने हेतु संपूर्ण भारत राष्ट्र की पदयात्रा की थी एवं सनातन धर्म के सर्वमान्य धर्मग्रंथों, उपनिषद, गीता, एवं ब्रह्मसूत्र, का भाष्य किया था एवं भारत देश के चारों दिशाओं में चार शंकराचार्य पीठों की स्थापना कर सनातन धर्म कि धर्म ध्वजा को फहराया था। नैतिक मूल्यों एवं संस्कारों की पूर्ण स्थापना करते हुए 10 अखाड़ों की स्थापना की थी। उन्होंने कहा कि बिना साधना उपासना आराधना सत्कर्म एवं सत्संग तथा भजन किए बिना मानव जीवन का कल्याण नहीं हो सकता है। आवश्यकता है कि हम जगतगुरु आदि शंकराचार्य के उपदेशों गीता ब्रह्मसूत्र, उपनिषद के सिद्धांतों, विचारों से युवा पीढ़ी को परिचित करा कर उन्हें राष्ट्र का आदर्श नागरिक बनाएं। इस दौरान कॉलेज प्राचार्या डॉ. शीला तिवारी, डा. आकांक्षा गुप्ता, शिक्षकगण, कॉलेज स्टाफ सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ