Pages

बाल निकुंज : नृत्य की धमाकेदार प्रस्तुतियों से बच्चों ने मचाया धमाल

लखनऊ। बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग सभागार में "क्रिसमस डे" पर आयोजित इंटर ब्रांच डांस परफॉर्मेंस में धमाकेदार प्रस्तुति से स्टूडेंट्स ने धमाल मचाया। जिसमें बाल निकुंज की सभी पांचों शाखाओं से कक्षा तीन से कक्षा 7 तक के 39 ग्रुप डांस में शामिल 752 बच्चों ने नृत्य कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल द्वारा मां सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलन के साथ "वंदे मातरम वंदना" से हुआ। 

तत्पश्चात बेलीगारद शाखा के बच्चों ने "गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो" गीत प्रस्तुति दी। पलटन छावनी शाखा के बच्चों ने "हर हर शंभू" व "मेरे ढोलना सुन..." गीत पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग के कक्षा - 3 की छात्राओं ने "काले मेघा-काले मेघा पानी तो बरसाओ..." गीत पर भावपूर्ण प्रस्तुति से किसानों की समस्याओं को दर्शाया।

मोहिबुल्लापुर ब्वॉयज विंग के कक्षा - 3 के छात्रों ने "हम होंगे कामयाब" गीत पर नृत्य के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता का संदेश देते हुए स्वछ भारत अभियान को सफल बनाने की अपील की। वहीं "नैनो वाली ने...", "राधा तेरी चुनरी...", "जिस देश में गंगा बहती है..." और "जलवा तेरा जलवा..." जैसे गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियों ने अभिभावकों का मनमोह लिया  और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा सभागार गुंजायमान होता रहा।

सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि शालिनी राय (शाखा प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, रैथा रोड), एवं कालेज प्रबंध निदेशक एचएन जयसवाल, कोऑर्डिनेटर व प्रधानाचार्यों ने शील्ड, गिफ्ट व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।  इस अवसर पर सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य, इंचार्ज, शिक्षक-शिक्षिकाएं व अभिभावक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ