Pages

समन्वय बैठक में मच्छरजनित बीमारियों के रोकथाम पर हुई चर्चा

लखनऊ। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत गोदरेज, फैमिली हेल्थ इण्डिया एवं जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से संचालित एम्बेड परियोजना के अन्तर्गत डेंगू एवं मलेरिया रोकथाम हेतु अतर्विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में आयोजित बैठक के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए अधीक्षिका डा. ज्योति काम्बले ने बताया कि डेगू एवं मलेरिया उपचार, जांच एवं रोकथाम हेतु विभिन्न विभागों के एकजुट होकर कार्य करने से जन सामान्य में जागरूकता आएगी। जागरूकता से ही मलेरिया एवं डेगू पर काबू पाया जा सकता हैं। इसी उद्देश्य से इस समन्वय बैठक में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के अलावा अन्य विभागों, स्वयंसेवी संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि एम्बेड परियोजना द्वारा चिन्हित 200 मलिन बस्तियों में परियोजना की गतिविधियों का कियान्वयन किया जा रहा है। 

यूपीएचसी प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अनुराधा प्रसाद ने बताया कि मच्छर जनित बीमारियों से स्वयं की, अपने परिवार एवं अपने समुदाय की सुरक्षा की जा सकती है। उन्होंने बताया कि डेंगू मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियों के प्रति जागरूकता से ही मच्छरो एवं मनुष्यों के सम्पर्क को कम करके ही इन बीमारियों को रोका जा सकता है। फैजुल्लागंज वार्ड के पार्षद अमित मौर्या ने अपने स्तर पर इस कार्यक्रम हेतु अपेक्षित सहयोग करने का आश्वासन दिया। क्षेत्रीय समन्वयक धर्मेन्द्र त्रिपाठी ने संचारी रोगों यथा डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम हेतु विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियो से की जाने वाली अपेक्षाओं पर चर्चा करते हुए कहाकि शासन की मंशा के अनुरूप आंगनबाडी कार्यकत्रियों को डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम हेतु प्रशिक्षण प्रदान कर संवेदीकरण किया जाना है।

अलीगंज बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रतिनिधि ललिता बाजपेई ने एम्बेड एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से अपने सेक्टर बैठकों में उक्त संवेदीकरण आयोजित किये जाने की बात कही।मलेरिया निरीक्षक नवनीत राय ने घरों के अंदर आईआरएस छिड़काव हेतु उपकरणों पर प्रस्तुतिकरण देते हुए बताया कि इन उपकरणों का उपयोग करके भी मच्छरों के पैदाइस स्थानों को नष्ट किया जा सकता है। स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी शालिनी चौधरी एवं यूनिसेफ प्रतिनिधि सना फातमा ने कहाकि समुदाय स्तर पर नगरीय स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के अवसर पर मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु क्या करें क्या न करे हेतु जन-जागरण के लिए प्रचार-प्रसार किया जाएगा। 

हाजरा खातून नगरीय आशा ने कहाकि डेंगू मलेरिया रोकथाम हेतु महिला आरोग्य समिति के सदस्यों के सहयोग लिया जाएगा।पूर्व माध्यामिक विद्यालय छावनी मड़ियांव की इंचार्ज अध्यापिका सुमन कनौजिया ने कहा कि स्कूल प्रबन्धन समति के सदस्यों का उनके मासिक बैठक एवं पुस्तको आदि के वितरण के समय में अभिमावको का डेंगू एवं मलेरिया पर संवेदीकरण किया जाएगा। इस अवसर पर शैलजा शुक्ला, शशी मिश्रा, प्रमिला, ममता सिंह, बीट प्रभारी विशाल सिंह, आरती मिश्रा, गुडडी शर्मा, आशीष यादव सफल, आशा रावत, झुमकलता, सुधा, हाजिरा, सीता पाण्डे, रीना यादव उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ