लखनऊ। राष्ट्रीय वैश्य परिषद की प्रदेश महिला अध्यक्ष जयश्री प्रिया गुप्ता ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह एवं नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा से मुलाकात कर विराज सागर दास को भाजपा से लखनऊ का मेयर प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की। जयश्री प्रिया गुप्ता ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने उनकी मांग पर विचार किये जाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर जयश्री प्रिया गुप्ता, अजय दीप सहित राष्ट्रीय वैश्य परिषद के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments