Pages

सेमी फाइनल में पहुंची Lucknow Hunters और JM Warrior

लखनऊ। 5वें VGP मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा क्वाटर फाइनल मैच Lucknow Hunters और हिमालयन क्लब के बीच रविवार को खेला गया। हिमालयन क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिशिर के 40 रन और करन के 32 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ Hunters की टीम ने धीमी और सधी हुई शुरुआत दी। विकेट गिरने के साथ साथ रन बनते रहने से मैच अंतिम ओवर तक  रोमांचक स्थिति मे पहुच गया। अंतिम ओवर में जीत के लिए आवश्यक 8 रन को मैच की आखिरी गेंद में बनाकर Lucknow Hunters की टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच में हरफनमौला प्रदर्शन के लिए Saad Khan को आयोजक श्रवण वर्मा, प्रदीप वर्मा (cricketer UPPCL) ने Man of the Match का पुरस्कार दिया।

वहीं तीसरा क्वाटर फाइनल मैच J M warrior और Chandan Hospital के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Chandan Hospital की शुरुआत सही नहीं रही। J M warrior के पवन की शानदार गेंदबाजी (3-13-3) और जितेन्द्र की कसी गेंदबाजी (4-13-2) ने ज्यादा रन बनाने नहीं दिया और Chandan Hospital निर्धारित 18.4 ओवर में 114 रन ही बना सकी। Chandan Hospital की तरफ से व Wasiq 23 रन और आमिर (23 रनों का योगदान दे सके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी J M warrior की टीम ने कपिल गुप्ता के 29 और fuzail के 26 रनों की मदद से 15.5 ओवर में आसानी से 6 wickets से मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए पवन सिंह को डा. आनंद कुमार ने Man of the Match का पुरस्कार दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ