Pages

लक्ष्मण नगरी पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव ने पहली बार की मेट्रो में यात्रा, कही ये बात

लखनऊ। एक कार्यक्रम में शामिल होने शुक्रवार सुबह लक्ष्मण नगरी पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव ने लखनऊ मेट्रो में यात्रा की। वह हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पहुंचे, जहां यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने उनका स्वागत किया। उन्होंने बाबा रामदेव को लखनऊ मेट्रो की खूबियों से अवगत कराया और हजरतगंज मेट्रो स्टेशन की खूबसूरती से भी परिचित कराया। 



बाबा रामदेव ने कहा कि उन्होंने भारत में पहली बार किसी मेट्रो में यात्रा की है। दुनिया की अन्य मेट्रो की तुलना में लखनऊ मेट्रो काफी खूबसूरत है और लखनऊ मेट्रो सबसे तेज गति से बनने वाली मेट्रो रेल परियोजना है। उन्होंने हजरतगंज से सचिवालय तक मेट्रो ट्रेन में यात्रा की और यात्रियों संग फ़ोटो भी खिंचाई। सचिवालय मेट्रो स्टेशन में उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित वॉल का भी अवलोकन किया। इस दौरान यूपी मेट्रो के निदेशक अतुल गर्ग समेत मेट्रो के कई अधिकारी भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ