Pages

विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की तैयारियों पर हुई चर्चा

लखनऊ। माह अप्रैल 2023 से प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विभिन्न कार्य निर्दिष्ट किये गये है। जिसके तहत नगर निगम द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के सम्बन्ध में नगर स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में बुधवार को नगर निगम मुख्यालय में एक बैठक आहूत की गयी। जिसमें संचारी रोगों की रोकथाम तथा साफ-सफाई के प्रति संवेदीकरण एवं डेंगू बहुल्य क्षेत्रों में नियमित फागिंग करवाना, हाई रिस्क क्षेत्रों में सघन वेक्टर नियंत्रण, वातावरणीय तथा व्यक्तिगत स्वच्छता के उपायों, खुले में शौच न करने, शुद्ध पेयजल के प्रयोग तथा मच्छरों की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान संचालित करना, खुली नालियों को ढकने की व्यवस्था व कचरों की सफाई करवाना, जलभराव तथा वनस्पतियों की वृद्धि को रोकने के लिए सड़कों तथा पेवमेन्ट का निर्माण करना, सड़कों के किनारे उगी वनस्पतियों को नियमित रूप से हटाया जाना, मलिन बस्तियों के संवेदनशील आबादी समूहों में उक्त गतिविधियों को केन्द्रित करना, संवेदनशील क्षेत्रों को प्राथमिकता के आधार पर खुले में शौच से मुक्त करते हुए विभागीय गतिविधियों की प्रगति को डिजीटलाइज करते हुए अभिलेखीकरण कराये जाने के निर्देश दिए गए।



 इस अवसर पर गोदरेज, जिला स्वास्थ्य समिति एवं फैमिली हेल्थ इण्डिया के एम्बेड परियोजना द्वारा संचालित डेंगू मलेरिया रथ को नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले के 200 संवेदनशील बस्तियों का भ्रमण कर आम जन को मलेरिया एवं डेंगू के प्रति जागरूक करेगा। इस अवसर पर डा. सुनील रावत (नगर स्वास्थ्य अधिकारी) ने कहा कि मौसम बदल रहा है, ऐसे में लोगों को मलेरिया डेंगू के प्रति जागरूक रहना जरूरी है। जिसके लिए फैमिली हेल्थ इण्डिया द्वारा यह रथ विभिन्न संवेदनशील बस्तियों में जाकर लोगोे को जागरूक करेगा।बैठक में डा. सुनील रावत (नगर स्वास्थ्य अधिकारी), डाॅ. विमल बैसवार (अपर मुख्य चिकित्साधिकारी), डा. निसान्त निर्वाण, डा. सोम नाथ सिंह (नोडल अधिकारी बीबीडी), डा. रितु श्रीवास्तव (जिला मलेरिया अधिकारी), धर्मेन्द्र त्रिपाठी (क्षेत्रीय समन्वयक एम्बेड एफएचआई), डा. सुजीत कुमार (यूूनिसेफ), अशीष कुमार (पाथ), संजीव कुमार (एनएमए), सौरभ श्रीवास्तव, सोनी शर्मा (यूथ फैसिलिटेटर), हर्ष यादव (कार्यक्रम सहायक), शशी मिश्रा (बीसीसीएफ) के अतिरिक्त नगर निगम के जोनल सेनेटरी अधिकारी, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक उपस्थित रहे। 

धर्मेन्द्र त्रिपाठी (एम्बेड समन्वयक) ने बताया कि संचारी रोगों की रोकथाम हेतु किये जाने वाले उपायों में घरों की छतों पर रखे निष्प्रयोज्य वस्तुएं यथा- पुराने टायर, गमले, बाल्टी, व प्लास्टिक से बनी वस्तुए जैसे पन्नी तिरपाल, खाली ढक्कन व डिब्बे इत्यादि को अनिवार्य रूप से हटा दिया जाये। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि सभी गृह स्वामियों द्वारा अपने घरों पर रखी पानी की टंकियों में अवश्य रूप से ढक्कन को बन्द किया जाये, अपरिहार्य स्थितियों में प्लास्टिक शीट से टंकी को अवश्य ढका जाये। नारियल पानी के विक्रेताओं एवं पंचर जोड़ने वाले दुकानदारों को निर्देशित किया जाए कि नारियल के खोल एवं निस्प्रयोज्य टायर इत्यादि का उचित निस्तारण कराये ताकि इनमें पानी एकत्रित न होने पाये। इस अवसर पर यूथ इंगेजमेेट फाॅर सिविक एक्शन यूथ क्लब के अध्यक्ष एवं सचिव दीपाली, शाहीन, अन्नू, अंजली जोशी, शानू, शालू मण्डल, उपस्थित रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ