Pages

होली गायन एवं नृत्य की बिखरी छटा

लखनऊ। पर्वतीय महापरिषद कानपुर रोड शाखा द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन एलडीए कॉलोनी में कार्यक्रम संयोजक केएन पाठक व दीपक चिलकोटी के देखरेख में किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय शाखाओं द्वारा सुंदर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदा की वंदना एवं उत्तराखंड के सभी पवित्र प्रयाग तीर्थों का स्मरण करते हुए किया गया। महिलाओं एवं पुरुषों ने होली गायन एवं नृत्य की प्रस्तुतियां दी।

इस अवसर पर संस्था द्वारा समाजसेवी वरिष्ठ जनों एवं मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। उत्तरायणी मेले में जोड़ा प्रतियोगिता एवं अन्य कार्यक्रमों में प्रतिभा करने वाले क्षेत्रीय कलाकारों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय शाखा के अध्यक्ष जगदीश चंद जोशी, महासचिव केएस रावत, संयोजक सुरेश चंद चंदोला एवं हरीश चन्द ओली, राजेंद्र सिंह रावत के अलावा पर्वतीय महापरिषद के अध्यक्ष गणेश चंद जोशी, महासचिव महेंद्र सिंह रावत, मुख्य संयोजक ठाकुर सिंह मनराल एवं संयोजक एन चंदोला, केएन पांडेय, गोविंद पाठक, हेमंत सिंह गड़िया, डा. बीएस नेगी, भुवन पांडेय, चंद्रशेखर तिवारी, महेश बिष्ट सहित परिषद के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ