Pages

IPL के रंग में सराबोर होकर रवाना हुई लखनऊ मेट्रो

UPMRC के MD सुशील कुमार ने LSG रेल का किया उद्घाटन

लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के प्लेयर्स ने सीसीएस एयरपोर्ट स्टेशन से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक की मेट्रो यात्रा, की मेट्रो सुविधाओं की तारीफ़
लखनऊ। 1 अप्रैल से शुरु होने वाले आगामी IPL में अपनी लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) का समर्थन करने एवं हौसला बढ़ाने के लिए लखनऊ मेट्रो ने कई इंतजाम किए हैं। लखनऊ सुपर जाइंट्स के प्लेयर्स- करन शर्मा, मोहसिन खान एवं युधवीर सिंह  ने गुरुवार को सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से LSG थीम पर सजाई गई पहली मेट्रो ट्रेन (LSG-रेल) को हरी झंडी दिखाई। लखनऊ मेट्रो ने कुल 3 ट्रेनों को LSG थीम पर सजाया है। लखनऊ मेट्रो की सजी सभी ट्रेनें पूरे आईपीएल के दौरान शहर के बीचों-बीच बनें मेट्रो ट्रैक पर दौड़ कर लखनऊ में होने जा रहे IPL का खुमार बढ़ाएंगी।

LSG-रेल को हरी झंडी दिखा कर खुशी जाहिर करते हुए सुशील कुमार (प्रबंध निदेशक, यूपीएमआरसीएल) ने कहा कि ये हमारे लिए गर्व का पल है। लखनऊ मेट्रो द्वारा की गई तमाम सुविधाएं लखनऊ वासियों को आसानी से इकाना स्टेडियम पहुंचाने में मदद करेंगी। शहर वासियों में IPL का खुमार बढ़ाने के लिए आज हमने LSG-रेल को भी मेट्रो यात्रियों को सौंप दिया है। हम मेट्रो यात्रियों से अपील करते हैं कि लखनऊ मेट्रो एवं LSG की इस मुहीम में साथ दें और अपनी लखनऊ की टीम का हौसला बढ़ाएं।
कर्नल विनोद बिष्ट (सीईओ, लखनऊ सुपर जाइंट्स) ने इस दौरान कहा कि लखनऊ की दोनों शान LSG एवं लखनऊ मेट्रो का आज समन्वय हुआ है। लखनऊ मेट्रो ने क्रिकेट प्रेमियों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए मेट्रो का समय बढ़ाने और फीडर बस के कई इंतजाम किए हैं। मैं लखनऊ वासियों से अपील करता हूं कि वो लखनऊ मेट्रो से सफर करें और LSG द्वारा इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले सभी मैचों का आनंद उठाएं। 

लखनऊ मेट्रो ने सभी 5 डे-नाइट मैचों के लिए मेट्रो ट्रेन सेवाएं 12:30 बजे (मध्यरात्रि) तक चलाने का फैसला लिया है। लखनऊ मेट्रो की आखिरी ट्रेन मध्यरात्रि 12 बज कर 30 मिनट पर दोनों टर्मिनल स्टेशनों (सीसीएस एयरपोर्ट एवं मुंशिपुलिया मेट्रो स्टेशन) से रवाना होगी। शहीद पथ पर स्थिति इकाना स्टेडियम को दोनों छोर से जोड़ने के लिए इंदिरा नगर एवं ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से लो-फ्लोर फीडर बस सेवाएं चलाई जाएंगी। इसके अलावा सेल्फी प्रतियोगिता, ‘मीट एंड ग्रीट’ सत्र आयोजित किया जाएगा एवं सभी मेट्रो ट्रेन एवं स्टेशनों पर एलएसजी मैच शेड्यूल और थीम सॉन्ग की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
लखनऊ में होने वाले मैचों का कार्यक्रम इस प्रकार है:
1 अप्रैल, 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
7 अप्रैल, 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
15 अप्रैल, 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स
1 मई, 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
16 मई, 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ