Pages

नमामि रामम नृत्य नाटिका से राममय हुआ माहौल

लखनऊ। श्री रामलीला परिसर ऐशबाग में चल रहे भारतीय नववर्ष मेला एवं चैती महोत्सव-2023 की पांचवीं संध्या में संस्कार गीतों संग नमामि रामम नृत्य नाटिका ने समां बांधा। सांस्कृतिक सन्ध्या का शुभारम्भ लोकगायिका रीना टंडन व रंजना मिश्रा के गाए देवी गीत आदि भवानी का सुमिरन कर लो से हुआ। गौरइया संस्था की कलाकारों रागिनी मिश्रा, नीलम तिवारी, शैलजा श्रीवास्तव, अरुणा उपाध्याय, सुमन शर्मा, नैना गुप्ता, शिखा श्रीवास्तव, लक्ष्मी शुक्ला, नैना गुप्ता, मनु राय, मिथिलेश शंखधर, शुरुचि उपाध्याय, वन्दना शुक्ला, सरोज श्रीवास्तव और रमेश चौरसिया ने रीना टंडन और रंजना मिश्रा के निर्देशन में नकटा- दिल्ली शहर ये, बधाई- जनम लियो हो, बन्ना- बन्ना बन आया, उलारा- राधे नही बोले और चैती को सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। 


सृजन डान्स परफार्ममिंग आर्ट के कलाकारों वर्तिका, नितिका, स्वाति, सन्जना, आंचल, अतुल पाल, तनु जयसवाल, संजय, अनुज, युवराज, रितिक, नीरज, जतिन, वैभव, युग, कविश, अल्पना शुक्ला और शगुंया शुक्ला ने अमित कुमार शर्मा के नृत्य निर्देशन में नृत्यमाला की मनोरम प्रस्तुति दी। राघवेन्द्र प्रताप सिंह के नृत्य निर्देशन में श्रृंगारी नृत्य समूह के कलाकारों अरिंदम सिंह, शैलेंद्र सिंह, गोविन्द यादव, नित्या निगम, ज्योति, तमन्ना सिंह और राघवेन्द्र सिंह ने जय जगदीश हरे, भए प्रकट कृपाला, ठुमक चलत, श्री राम चन्द्र कृपाल भजमन, जय जय भैरवि और जन जन के प्रभु राम पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर नमामि रामम नृत्य नाटिका के जरिये दर्शकों को भगवान श्री राम की भक्ति के सागर में आकन्ठ डुबोया। भास्कर बोस के निर्देशन में शंकर पाल, सैमुल, संजीत मंडल, प्रिंस, अपर्णा, प्रिया पांडेय सहित अन्य कलाकारों ने नाटक भगवान परशुराम चरित्र का मंचन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ