Pages

बाल निकुंज : यूपी बोर्ड में दबदबा कायम, प्रदेश की मेरिट में स्थान हासिल कर बढ़ाया मान


लखनऊ। मंगलवार को घोषित हुए यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणामों में बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज के मेधावियों ने दबदबा कायम रखा। 10वीं में बाल निकुंज इंटर कालेज मोहिबुल्लापुर ब्वॉयज विंग के शाहान अंसारी ने 96.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लखनऊ में टॉप करने के साथ ही उप्र में आठवां स्थान हासिल कर परिवार व विद्यालय का नाम रौशन किया है। इसके अलावा बाल निकुंज इंटर कालेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग की निशा कश्यप ने लखनऊ मेरिट में चौथी रैंक, दीपिका शर्मा ने दसवीं रैंक और ब्वॉयज विंग के हार्दिक तिवारी ने नौंवी रैंक हासिल की। 


वहीं इंटरमीडिएट में ब्वॉयज विंग के अंशित पटेल ने 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लखनऊ में चौथा स्थान प्राप्त करने के साथ ही उप्र में नौवां स्थान हासिल कर परिवार व विद्यालय का मान बढ़ाया। इसके अलावा अमन चंद्र गुप्ता ने लखनऊ में छठी व अक्षय कुमार यादव ने सातवीं रैंक हासिल कर सफलता का परचम लहराया। सभी शाखाओं में शत-प्रतिशत रिजल्ट रहा और मेधावियों ने सफलता का परचम लहराया। सभी मेधावियों ने सफलता का श्रेय टीचर्स व अभिभावकों को दिया। 

परीक्षा परिणाम घोषित ही विद्यालय पहुंचे मेधावियों ने सफलता का जश्न मनाया। विद्यालय के एमडी एचएन जायसवाल व टीचर्स ने बच्चों को मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर उनका उत्साह बढ़ाया व उनकी कड़ी मेहनत की सफलता पर बधाई दी। उन्होंने सभी मेधावियों को बधाई देते हुए इसे टीचर्स व स्टूडेंट्स की कड़ी मेहनत और पैरेंट्स के सहयोग का परिणाम बताया।
10वीं में 96.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लखनऊ में टॉप करने वाले बाल निकुंज इंटर कालेज मोहिबुल्लापुर ब्वॉयज विंग के शाहान अंसारी को हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सोशल साइंस में 97 अंक और आर्ट में 96 अंक मिले हैं। शाहान अंसारी के पिता शौकत हुसैन अंसारी का 6 वर्ष पूर्व कैंसर से निधन हो गया था। मां सदरून निशा गृहणी है। लखनऊ टॉपर शाहान आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहते है। सफलता का श्रेय टीचर्स व पैरेंट्स को देते हुए शाहान ने बताया कि नियमित पढ़ाई और आईएएस बनने के सपने ने उनको सफलता दिलाई है। 
10वीं में 95.33 अंकों के साथ लखनऊ में 4th रैंक हासिल करने वाली गर्ल्स विंग की निशा कश्यप आर्मी अफसर बनकर देश की सुरक्षा में अपना योगदान देना चाहती है। निशा के पिता रविशंकर व्यापारी है और माँ नीलम कश्यप गृहणी है।
10वीं में 94.5 प्रतिशत अंकों के साथ लखनऊ में 9th रैंक हासिल करने वाले ब्वॉयज़ विंग के हार्दिक तिवारी चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते है। हार्दिक के पिता ललित कुमार तिवारी प्राइवेट नौकरी करते है और मां पुष्पा तिवारी गृहणी है। 
10वीं में 94.33 प्रतिशत अंकों के साथ लखनऊ में 10th रैंक हासिल करने वाली गर्ल्स विंग की दीपिका शर्मा आईएएस अधिकारी बनना चाहती है। दीपिका के पिता राधेश्याम शर्मा कारपेंटर है और माँ सीमा शर्मा गृहणी है।
12वीं में 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लखनऊ में चौथा स्थान प्राप्त करने वाले ब्वॉयज विंग के अंशित पटेल आईपीएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। अंशित के पिता पुत्तीलाल सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं और मां निर्मला देवी गृहणी है।  
12वीं में 95 प्रतिशत अंकों के साथ लखनऊ में छठी रैंक हासिल करने वाले ब्वॉयज़ विंग के अमन चंद्र गुप्ता अपनी मां की तरह शिक्षक बनकर शिक्षा की अलख जगाना चाहते है। अमन के पिता फूलचंद गुप्ता बिजनेस मैन है और माँ गीता देवी सरकारी टीचर है।
12वीं में 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ लखनऊ में सातवीं रैंक हासिल करने वाले ब्वॉयज़ विंग के अक्षय कुमार यादव की तमन्ना सिविल सर्विसेज में जाने की है। अक्षय के पिता रामसेवक यादव कृषि विभाग में कार्यरत है और मां विमला यादव गृहणी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ