Pages

बाल निकुंज : 330 टाॅप-10 मेधावी हुए सम्मानित

लखनऊ। बाल निकुंज इण्टर कालेज मोहिबुल्लापुर शाखा के सभागार में बुधवार को वार्षिक परीक्षा के 330 टाॅप -10 मेधावियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बाल निकुंज विद्यालय डे-बोर्डिंग के कक्षा-1 से 8 तक के टाॅप-10 के 100 मेधावी और बाल निकुंज इण्टर कालेज ब्वायज विंग के पीजी से कक्षा-5 तक के 230 मेधावियों को प्रबंध निदेशक हृदय नारायन जायसवाल के साथ प्रधानाचार्या पूर्णिमा सिंह एवं उप प्रधानाचार्या अनीता मौर्या ने शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर उनकी प्रतिभा को सम्मानित किया। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया।

मेधावियों में बाल निकुंज इण्टर कालेज के केजी-2 के प्रथम गुप्ता (99.54 प्रतिशत) ने कालेज टाॅप कर माता-पिता का नाम रोशन किया। पीजी की अविका (99.20 प्रतिशत) द्वितीय, केजी-2बी से सुकृति महापात्रा (99.18 प्रतिशत) ने तृतीय, केजी-1 से अनुकर्ष कुमार पाल (99.06 प्रतिशत) ने चतुर्थ और कक्षा-3 के सौम्य प्रताप सिंह (98.71 प्रतिशत) ने पंचम स्थान प्राप्त किया। अन्य कक्षाओं से भी मेधावियों ने 90 प्रतिशत से अधिक नम्बर प्राप्त कर माता-पिता एवं परिवार का गौरव बढ़ाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ