Pages

बाल निकुंज : आम्बेडकर जयंती पर हुई भाषण एवं सुलेख प्रतियोगिता

लखनऊ। डा. भीमराव आंबेडकर के जयंती के मौके पर बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज में भाषण व सुलेख प्रतियोगिता आयोजित की गई। बाल निकुंज इण्टर कालेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग के आडिटोरियम में आयोजित प्रतियोगिता में सभी शाखाओं से लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। दोनों प्रतियोगिताये 03-03 ग्रुपों में आयोजित की गयी थीं। भाषण प्रतियोगिता के ग्रुप-1 (कक्षा 3 से 5 तक) में आरोही (मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग), ग्रुप -2 (कक्षा 6 से 8 तक) में रिया यादव (बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी) और ग्रुप-3 (कक्षा 9 से 12 तक) में भावना गुप्ता (बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी) ने प्रथम स्थान अर्जित किया।

वहीं सुलेख प्रतियोगिता के ग्रुप-3 (कक्षा 9 से 12) में समृद्धि जायसवाल,  (बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी) प्रथम, निखिल तिवारी द्वितीय एवं अदीबा खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी ग्रुपों के 18 विजेताओं को कालेज प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्द्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आरोही, गल्सर् विंग की आरोही ने डाॅ0 भीमराव आंबेडकर के जीवन दर्शन, व्याख्यान के माध्यम से बताया कि उनका मानना था कि व्यक्ति का जीवन लम्बा होने के बजाय महान होना चाहिए। पल्टन छावनी शाखा की रिया यादव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आम्बेडकर जी ने जीवन का बहुत बड़ा समय शिक्षा प्राप्त करने में दिया। उनके अनुसार शिक्षा ही वह हथियार है जिससे समाज को बदला जा सकता है। वहीं पल्टन छावनी शाखा की भावना गुप्ता ने अपने शब्दों में बताया कि देशवासियों को आम्बेडकर जी के जैसा सभी परिस्थितियों में व्यक्ति को अपना व्यक्तिगत हित न देखते हुए सम्पूर्ण देश एवं समाज का हित देखना चाहिए। 

इस अवसर पर गर्ल्स विंग की प्रिंसिपल भगवती भण्डारी, डे-बोर्डिंग की प्रिंसिपल पूर्णिमा सिंह, ब्वायज विंग की उप प्रधानाचार्या अनीता मौर्या, इंचार्ज रीना पाण्डेय, अंशू मिश्रा, मधु शुक्ला, कुलदीप कुमार सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ